बौंली में BJP का हल्ला बोल कार्यक्रम, विशेष गिरदावरी की मांग
Bamanwas: उपखंड मुख्यालय बौंली पर आज फसल खराबे सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने जमकर हल्ला बोला.
Bamanwas: उपखंड मुख्यालय बौंली पर आज फसल खराबे सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने जमकर हल्ला बोला. भाजपा मंडल पदाधिकारियों के तत्वावधान में उपखंड मुख्यालय बौंली की कृषि मंडी के समक्ष आज भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें वक्ताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
भाजपा पदाधिकारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे
इसके बाद पैदल मार्च करते हुए दर्जनों भाजपा पदाधिकारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे. प्रधान कृष्ण पोसवाल, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामअवतार मीणा और भाजपा नेता केदार मीणा के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाइयों ने एसडीएम कार्यालय पर धरना देकर जमकर नारेबाजी की. फसल खराबे की गिरदावरी ना होने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपाइयों ने आक्रोश जाहिर करते हुए एसडीएम कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की.
फसल खराबे का मुआवजा देने की मांग
इस दौरान दर्जनों भाजपाइयों ने फसल खराबे का मुआवजा देने, किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने, लंपी वायरस उपचार हेतु समुचित व्यवस्था करने, लंपी बीमारी को पशु आपदा घोषित करने, गौशाला और नंदीशाला खोले जाने, समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीद शुरू करने, डीएपी और यूरिया की उपलब्धता बढ़ाने, नीलगाय द्वारा फसल खराबे की रोकथाम करने, उपखंड स्तर पर किसान न्यायालय की स्थापना करने, किसानों के लिए बिजली फ्री करने, 72 घंटे में ट्रांसफार्मर जारी करने, राज्य सरकार द्वारा भी पीएम किसान निधि की तर्ज पर सहयोग निधि देने और राजस्थान बीज निगम कार्यालय को हिंडौन सिटी से स्थानांतरित कर सवाई माधोपुर स्थापित करने आदि मांगों को लेकर भाजपाइयों ने एसडीएम बद्रीनारायण मीणा को ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें- जयपुर में थाने के अंदर पुलिस हेड कॉन्स्टेबल ने कर डाला गंदा काम! इंटरकास्ट प्रेम विवाह से जुड़ा है मामला
भाजपाईयो ने 13 सूत्री ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी. गौरतलब है कि अतिवृष्टि के चलते क्षेत्र में तिल,उड़द और बाजरे की फसल में भारी नुकसान हुआ है. इस दौरान भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण चौधरी, हनुमत दीक्षित,मुकेश गोयल,लोकेश शर्मा,गिरीश गौतम,जगदीश बिधूड़ी, अंसार खलीफा, विशाल राजौरा, रामसहाय फागणा सहित कई भाजपाई मौजूद थे.
Reporter-Arvind Singh