Khandar: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड मुख्यालय पर पूर्व संसदीय सचिव जिंतेंद्र गोठवाल के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेमौसम बरसात से खराब हुई खरीफ की फसलों के नुकसान की गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुस्साहस: गोबर लेने गई दलित नाबालिग से स्कूल के बाथरूम में किया दुष्कर्म


इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने वर्तमान सरकार पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कुर्सी बचाने की होड़ में लगी हुई है वर्तमान सरकार अन्नदाता के हितों को दरकिनार कर आपसी झगड़ो में व्यस्त है जिन्हें किसानों की कोई पीड़ा दिखाई नही दे रहीं हैं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए संसदीय सचिव गोठवाल ने जल्द फसल खराबे की गिरदावरी करवाकर किसानों को अतिशीघ्र मुआवजा राशि जारी करने की मांग की.


Rajasthan Crisis : कौन हैं शांति धारीवाल, जो अशोक गहलोत के लिए आलाकमान से भिड़ गए


खंडार उपखण्ड मुख्यालय क्षेत्र में विगत दिनों बेमौसम बरसात होने से खेतों में पककर तैयार खरीफ फसलें तिल, बाजरा, मूंग, उडद आदि में भारी नुकसान हुआ किसानों के मुताबिक खेत मे पकी हुई फसलों में करीब 60 फीसदी नुकसान हुआ वहीं खेत मे काटकर सुखाने के लिए रखी फसलें बारिश के पानी मे तैर गयीं जिनमें करीब 80 से 90 फीसदी फसलों में नुकसान किसानों को हुआ.वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा अब तक खराब हुई फसलों की गिरदावरी रिपोर्ट नही बनवाई गयीं जिससे किसानों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा मिल सकें.


ऐसे में अन्नदाताओं में सरकार और स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध भारी गुस्सा व्याप्त है वहीं किसानों की पीड़ा से आहत होकर पूर्व खंडार विधायक व संसदीय सचिव जिंतेंद्र गोठवाल विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे और किसानों की व्यथा सुनी संसदीय सचिव ने किसानों को जल्द मुआवजा देने के और फसल खराबे की गिरदावरी करवाने के लिए खंडार उपखण्ड अधिकारी सहित तहसीलदार तुलसीराम शर्मा से मिलकर किसानों के नुकसान की वास्तविक रिपोर्ट जल्द तैयार कर उच्चस्तर पर भिजवाने वहीं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द मुआवजा राशि स्वीकृत कर किसानों को राहत देने की मांग की.


भाजपा के विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन देने के दौरान खंडार मंडल अध्यक्ष गंगाशंकर शर्मा, पंचायत समिति सदस्य महेश महावर सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और किसान तहसील कार्यालय रैली के रूप में पहुँचे और ज्ञापन सौंपा.


Reporter- Arvind Singh