Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर जिले के खंडार क्षेत्र में इन दिनों चोरों का बोलबाला है चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही मामला उपखण्ड क्षेत्र के बहरावंडा खुर्द कस्बे में देखने को मिला, जहां खंडार मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित एक किराना स्टोर से बदमाश कीमती मोबाइल फोन शातिराना अंदाज में उड़ा ले गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल दुकानदार ग्राहकों को सामान देने में व्यस्त था और दुकानदार का मोबाइल फोन वहीं गल्ले के पास ही रखा हुआ था, तभी सिर पर टोपी लगाए एक युवक दुकान पर पहुंचा और लगातार रुमाल से मुंह पोंछते हुए इधर-उधर देखते हुए कुछ ही देर में मोबाइल के ऊपर रुमाल गिराकर मोबाइल फोन को चुरा लिया. इस दौरान दुकानदार को मोबाइल चोरी की भनक तक नही लगीं. पास खड़े अन्य ग्राहकों को चोरी का अंदेशा नहीं हुआ, बदमाश द्वारा मोबाइल चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


मोबाइल चोरी की घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे चोरों की दुकानदार ने आसपास तलाश भी की पर चोरों का सुराग नहीं लगा.लगातार चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में खासा आक्रोश है. पुलिस के सुस्त रवैये के चलते चोर बैखोफ होकर उपखण्ड क्षेत्र सहित जिले भर में चोरी की बड़ी वारदातों की अंजाम दे रहें है. चोरों द्वारा सुने मकानों, खेतों पर लगे बिजली ट्रांसफार्मर, ट्यूबवेल में लगी तांबे की सर्विस लाइन, सहित अलग-अलग वारदातों को शातिराना अंदाज में अंजाम दिया जा रहा है .वहीं पुलिस प्रशासन के खोखले दावों की इस तरह की घटनाएं पोल खोल रही है.


कस्बे में इससे पूर्व भी इसी दुकान पर चोरों ने अखबार से मोबाइल फोन ढककर चोरी की वारदात को अंजाम दिया,दूसरी बार भी वही तरीका अपनाते हुए रुमाल की आड़ में मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.


Reporter- Arvind Singh


ये भी पढ़ें..


दिवाली से पहले गहलोत सरकार का संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा


धनतेरस पर 27 साल बाद अनोखा संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और कुबेर और धंवन्तरी देव की पूजा विधि