कलेक्टर-एसपी ने मित्रपुरा तहसील क्षेत्र में चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
Bamanwas News: जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई आज उपखंड बौंली के मित्रपुरा तहसील क्षेत्र के दौरे पर रहे. जिला कलेक्टर और एसपी का सरपंच लालाराम मीणा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया.
Bamanwas News: जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई आज उपखंड बौंली के मित्रपुरा तहसील क्षेत्र के दौरे पर रहे. जिला कलेक्टर और एसपी का सरपंच लालाराम मीणा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया. राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना.
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर और धरातलीकरण पर बल दिया. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि जिन परिवारों द्वारा बीमा नहीं करवाया गया है उन्हें त्वरित रूप से बीमा करवा कर महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाना चाहिए.
गाड़ियां लोहारों की आवास समस्या को लेकर भी जिला कलेक्टर ने जिला परिषद सीईओ को आवश्यक निर्देश दिए. आपसी रंजिश संबंधित परिवारों को लेकर एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने आपसी सामंजस्य, पारिवारिक समन्वय व पंच पटेलों की मध्यस्थता से प्रकरणों के निस्तारण पर बल दिया. इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी हुई समस्याओं को लेकर पहुंचे परिवादियों की समस्याएं सुनकर जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए.
इसके बाद जिला कलेक्टर और एसपी मित्रपुरा चौकी परिसर पहुंचे. जहां आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित किया. स्थानीय जनप्रतिनिधि और सीएलजी सदस्यों ने जिला पुलिस अधीक्षक को क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू करवाया.
ये भी पढ़ें- Khandela : रेस्टोरेंट में चोरी के बाद, कोल्ड ड्रिक, मिठाई और चॉकलेट खाते सीसीटीवी में कैद हुए चोर
जिला पुलिस अधीक्षक ने क्राइम कंट्रोल में सीएलजी सदस्यों से सहयोग की अपील की साथ ही क्राइम संबंधित जानकारियां गुप्त रूप से पुलिस विभाग को देने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में भागीदारी निभाने की अपील की. जिला कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए. इस दौरान एसडीएम बद्रीनारायण मीणा,एसएचओ कुसुम लता सहित कई विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद थे.
Reporter- Arvind Singh