Sawaimadhopur News: केंद्र सरकार में दो बार मंत्री रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नमोनारायण मीणा का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक कार्यक्रम में कांग्रेस के नेताओं द्वारा किये गए अपमान का राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा बदला लेंगे. यह बात आज राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में नमोनारायण मीणा से मुलाकात के बाद कही. राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा आज अपने कुछ समर्थकों के जयपुर सिद्धार्थ नगर स्थित नमोनारायण मीणा के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. 


सांसद किरोड़ी लाल मीणा लेंगे बदला 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने नमोनारायण मीणा के अपमान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि विगत दिनों सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी में आयोजित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यक्रम में कांग्रेस के मंत्रियों, विधायकों एंव अन्य कांग्रेस नेताओं ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता नमोनारायण मीणा का जो केंद्र सरकार में दो बार मंत्री रह चुके उनका अपमान किया वो घोर निंदनीय है. डॉक्टर किरोड़ी ने कहा कि मंत्रियों एंव विधायकों के पास कई गाड़िया होने के बाद भी उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नमोनारायण मीणा को अपनी गाड़ी में नहीं बिठाया और उन्हें छोड़कर मुख्यमंत्री के काफिले के साथ निकल गए और नमोनारायण मीणा गाड़ियों के पीछे दौड़ते रह गए. डॉक्टर किरोड़ी ने कहा कि नमोनारायण मीणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही मीणा समाज के भी वरिष्ठ ओर कद्दावर नेता है. उनका ये अपमान मीना समान कभी सहन नहीं करेगा.


विधायकों एंव मंत्रियों को हिदायत देने की अपील 


डॉक्टर किरोड़ी ने कहा कि नमोनारायण मीणा भलेही अपने अपमान का बदला नही ले पर वे उनके इस अपमान का बदला वक्त आने पर जरूर लेंगे. डॉक्टर किरोड़ी ने कहा कि नमोनारायण मीणा की महरवानीयों से जो लोग आज मंत्री बन गए वो ही लोग आज उनका अपमान कर रहे है. डॉक्टर किरोडी पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा एंव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वरिष्ठजनों का अपमान करने वाले विधायकों एंव मंत्रियों को हिदायत देने की भी अपील की है.


गौरतल है कि विगत दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गंगापुरसिटी आये थे उस दौरान मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जैसे ही गंगापुर सिटी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के परिसर में उतरा. उसके बाद जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला शिलान्यास एवं जनसभा स्थल के लिए रवाना हुआ. वैसे ही सीएम के साथ मौजूद मंत्री परसादी लाल मीणा, भजन लाल जाटव सहित विधायक दानिश अबरार, रामकेश मीणा सहित अन्य लोग अपनी अपनी गाड़ियों में बैठकर सीएम के काफिले के साथ रवाना होने लगे ,तभी केंद्र में दो बार मंत्री रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नमोनारायण मीणा भी सीएम के साथ रवाना होने के लिए गाड़ी में बैठने के लिए दौड़े ,लेकिन किसी भी कांग्रेसी नेता ने नमोनारायण मीणा को गाड़ी में नहीं बैठाया.


कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता नमोनारायण मीणा को तवज्जो नहीं दी 


 नमो नारायण मीणा कभी प्रसादी लाल मीणा की गाड़ी के नजदीक आए तो कभी रामकेश मीणा की गाड़ी के नजदीक, तो कभी भजन लाल की गाड़ी के नजदीक, लेकिन किसी ने भी कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता नमोनारायण मीणा को तवज्जो नहीं दी और सभी कांग्रेसी जन सीएम के काफिले के साथ अपनी अपनी गाड़ियां लेकर रवाना हो गए. इस दौरान नमो नारायण मीणा गाड़ियों के चक्कर काटते रहे, लेकिन किसी भी कांग्रेसी ने उन्हें अपनी गाड़ी में नहीं बैठाया और सीएम का काफिला रवाना हो गया और नमो नारायण मीणा वही खड़े रह गए.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में यात्रा से पहले राहुल गांधी का बड़ा बयान, गहलोत- पायलट दोनों पार्टी के लिए एसेट, नहीं पड़ेगा कोई असर


उसके बाद किसी अन्य गाड़ी में बैठकर नमो नारायण मीणा सीएम के कार्यक्रम में पहुंचे. इस वाक्य का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ. इस पूरे घटना क्रम को लेकर राज्यसभा सांसद ने नमोनारायण मीणा से मुलाकात की और उनके अपमान पर खेद जताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है.