Rajasthan news : विधानसभा चुनाव नजदीक है, और आचार संहिता लग चुकी है. लेकिन धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उत्साह ज्यो का त्यो बना हुआ है. नगरपालिका मुख्यालय बौली पर बीती रात दो दिवसीय गरबा महोत्सव का समापन हुआ. शीतला माता मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय गरबा महोत्सव के दौरान स्थानीय महिलाओं व युवतियों में खासा उत्साह देखने को मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष की मौजूदगी
शीतला माता सेवा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष मंजू सिंहल,अग्रवाल महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष मंजू गोयल सहित कई गणमान्य मौजूद रहे. दोनों ही दिन महाआरती के पश्चात गरबा महोत्सव का शुभारंभ किया गया.आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया.


यह भी पढ़े : पुलिस की बड़ी कार्यवाही,लाल चंदन लकड़ी की तस्करों का भंडाफोड़


 गरबा महोत्सव के दौरान अलग-अलग ग्रुप में डांडिया खेला गया. छोटी बालिकाओं,किशोरियों, युवतियों, व महिलाओं के लगभग दर्जनभर समूहों ने डांडिया नृत्य को लेकर खासा उत्साह दिखाया. हालांकि आचार संहिता के चलते रात्रि 10:00 बजे कार्यक्रम का समापन किया गया. लेकिन गरबा नृत्य कार्यक्रम में भाग लेने आई युवतियों व महिलाओं में अत्यधिक उत्साह देखा गया.


हर वर्ष  कार्यक्रम का आयोजन


गौरतलब है कि क्षेत्र में हर वर्ष ब्राह्मणी माता मंदिर, दुर्गा माता मंदिर आदि स्थानों पर भी गरबा महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे।लेकिन आदर्श आचार संहिता के चलते इस वर्ष अधिकांश आयोजन स्थगित किए गए. ऐसे में क्षेत्र में शीतला माता मंदिर परिसर में आयोजित गरबा महोत्सव में महिलाओं व युवतियों की खासी भीड़ देखने को मिली. अतिथि गणों ने कार्यक्रम समारोह को संबोधित करते हुए धार्मिक आयोजनों को सामाजिक समरसता का आधार बताया. कार्यक्रम का संचालन स्थानीय कवि आशीष उजाला ने किया.


यह भी पढ़े :चुनावीं तैयारियों में जुटा प्रशासन,कलेक्टर और एसपी ने किया विधानसभा का दौरा