Bamanwas: जिले की सबसे बड़ी बौंली ग्राम पंचायत को नगर पालिका में क्रमोन्नत किए जाने के बाद नगर पालिका क्षेत्र से जुड़ी हुई सुविधाओं को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बामनवास विधायक इंदिरा मीणा लगातार प्रयास कर नगर पालिका मुख्यालय बौंली पर विभिन्न योजनाओं के धरातलीकरण पर फोकस कर रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- बामनवास: कन्हैयालाल मर्डर प्रकरण को लेकर प्रदर्शन, नारों में दिखा गुस्सा


क्षेत्र में इंदिरा रसोई के संचालन को लेकर विधायक इंदिरा मीणा गंभीर बनी हुई है. विधायक इंदिरा मीणा ने एसडीएम बद्रीनारायण मीणा और तहसीलदार बृजेश मीणा सहित कई विभागीय अधिकारियों और ब्लॉक स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बौंली में इंदिरा रसोई के लिए स्थान का अवलोकन किया. विधायक ने अधिकारियों के साथ मुख्य बस स्टैंड पर बौंली थाना के समीप एक भवन का अवलोकन किया गया. विधायक इंदिरा मीणा ने बताया कि क्षेत्र में शीघ्र ही इंदिरा रसोई का संचालन किया जाएगा, ताकि गरीब तबके के लोग 8 रूपये में शुद्ध और पौष्टिक भोजन कर सकें. 


विधायक ने यह भी बताया कि इंदिरा रसोई का संचालन उपयुक्त और सुगम स्थान पर किया जाएगा, ताकि अधिकाधिक लोगों को राज्य सरकार की योजना का लाभ मिल सके. नगरपालिका मुख्यालय के अन्य स्थानों पर भी इंदिरा रसोई के संचालन को लेकर स्थानों का अवलोकन किया जा रहा है. एसडीएम बद्रीनारायण मीना के मुताबिक शीघ्र ही स्थान निर्धारित कर इंदिरा रसोई संचालित की जाएगी. 


विधायक ने बताया कि क्षेत्र में अन्य सुविधाओं को लेकर भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और सफाई-पेयजल और बिजली आपूर्ति को और बेहतर बनाकर आमजन को लाभान्वित किया जाएगा. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बत्तीलाल गुर्जर, कांग्रेस नेता अफजल खान, इरफान टांक और रामवतार मंगल सहित कई लोग मौजूद थे.


Reporter: Arvind Singh