Sawai Madhopur: इंदिरा मीणा का बौंली दौरा, लोगों की समस्याओं के बारे में ली जानकारी
बामनवास विधायक इंदिरा मीणा आज बौंली दौरे पर रही.विधायक इंदिरा मीणा ने मित्रपुरा तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना.
Bamanwas: बामनवास विधायक इंदिरा मीणा आज बौंली दौरे पर रही.विधायक इंदिरा मीणा ने मित्रपुरा तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर विधायक इंदिरा मीणा का भव्य स्वागत किया गया.साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने बजट में मित्रपुरा को तहसील बनाए जाने,मित्रपुरा चौकी को थाना में क्रमोन्नत करने,कन्या महाविद्यालय खोलने सहित अन्य विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया.
गौरतलब है कि ''आपकी इंदिरा आपके द्वार''कार्यक्रम के तहत विधायक इंदिरा मीणा बामनवास विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत मुख्यालय पर जाकर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर रही है.इसी के तहत आज विधायक इंदिरा मीणा मित्रपुरा तहसील क्षेत्र के मोरण,मझेवला,थनेरा व बोरखेड़ा सहित अन्य गांवों के दौरे पर रही. इस दौरान विधायक इंदिरा मीणा ने स्थानीय लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना साथ ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए.
ग्राम मोरण में एक गरीब महिला ने विधायक इंदिरा मीणा से गुहार करते हुए कहा कि उसका बड़ा बेटा डेढ़ वर्ष पूर्व एक सड़क हादसे में गुजर गया था. जिसे लेकर अभी तक किसी प्रकार की आर्थिक सहायता व किसी भी योजना का लाभ पीडित परिवार को नहीं मिला है.विधायक इंदिरा मीणा ने स्थानीय प्रशासन से मामले में संज्ञान लेकर पीड़ित परिवार को वैधानिक सहायता मुहैया करवाने के निर्देश दिए.
विधायक इंदिरा मीणा ने बोरखेड़ा में आगजनी पीड़ित परिवार से मुलाकात की साथ ही पीड़ित राजाराम बेरवा को 5100 रूपये की नगद आर्थिक सहायता,अनाज आदि भेंट किया.मीडिया से रूबरू होते हुए विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि लगभग 4 वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र की बड़ी-बड़ी समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है.लेकिन दूरस्थ क्षेत्रों में ग्रामीणों की कई छोटी-छोटी समस्याएं अभी तक भी मौजूद हैं.ऐसे में वह आगामी समय में पूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव का दौरा करेंगी साथ ही बजट से पूर्व ही आवश्यक समस्याओं को संकलित कर आगामी बजट तक समाधान के पुरजोर प्रयास करेंगी.
विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि क्षेत्र के किसी भी गांव में कोई समस्या ना रहे इसके लिए वह सीधे ही लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुन रही है. जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
Reporter- Arvind Singh
यह भी पढ़ें - क्यूं लटक रही है IAS टीना डाबी पर जांच की तलवार, भीलवाड़ा के मामले का पकिस्तान कनेक्शन