Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर मनाया उत्सव,सवाई माधोपुर में निकली कलश यात्रा
Ram Mandir Ayodhya: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हर्सोल्लास के साथ मनाया गया. एक तरफ भगवान राम अयोध्या में विराजमान हो रहे थे.पतहसील बहरावंडा कलां, कस्बा बालेर, बहरावंडा खुर्द, छाण आदि जगहों पर विभिन्न तरह के आयोजन किये गए गए.
Ram Mandir Ayodhya: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हर्सोल्लास के साथ मनाया गया. एक तरफ भगवान राम अयोध्या में विराजमान हो रहे थे. तो दूसरी तरफ गांवों कस्बों में भगवान राम के भक्त अपने अपने ढंग से भगवान के विराजमान होने का उत्सव मना रहें है. उपखण्ड मुख्यालय स्थित बनीपुरा हनुमान मंदिर, उपतहसील बहरावंडा कलां, कस्बा बालेर, बहरावंडा खुर्द, छाण आदि जगहों पर विभिन्न तरह के आयोजन किये गए गए.
विभिन्न प्रकार के आयोजन
रविवार शाम से शुरू हुई संकीर्तन की बहार रामलला प्राण प्रतिष्ठा तक अनवरत जारी रहीं, वहीं क्षेत्र के अलग अलग गावों - कस्बो में कलश यात्रा, वाहन रैली, हवन यज्ञ के साथ विभिन्न प्रकार के आयोजन संपन हुए. इस दौरान खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल, प्रधान नरेंद्र चौधरी भी खंडार पहुँचे और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया. इस दौरान पूरा खंडार उपखण्ड क्षेत्र भगवान राम की भक्ति के वशीभूत नजर आया.
विराजमान होने का लाइव दर्शन
अयोध्या में रामलला के विराजमान होने पर क्षेत्र में जगह जगह भंडारे आयोजित कर प्रसादी का वितरण किया गया वहीं मंदिरों, मुख्य तिराहों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर रामलला के मंदिर में विराजमान होने का लाइव दर्शन लाभ लोगों को दिलाया. अलसुबह से ही मंदिरों में पूजा पाठ, हवन का दौर शुरू हुआ जो अनवरत जारी है लोग घरों में पकवान बनाकर भगवान राम के प्रतिष्ठा महोत्सव को धूमधाम से मना रहे है.
लोग खुशियां मना रहे है
क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल, रामेश्वर धाम, नीलकंठ महादेव, झरेल के बालाजी मंदिर, बनीपुरा बालाजी मंदिर, सहित शिवालयों, आदि में पूजा पाठ के साथ सामूहिक रामायण पाठ, हनुमान चालीसा, के साथ कलश स्थापना सजीव झांकियों का आयोजन करके लोग खुशियां मना रहे है. वहीं लोग एक दूसरे से गले मिलकर बधाइयां दे रहें है।क्षेत्र का प्रत्येक गांव कस्बा पूरी तरह ध्वज पताकाओं से सजा हुआ है जगह जगह स्वागत द्वार बनाकर कलश यात्रा, वाहन यात्रियों का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत धूमधाम से किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:जाने कौन है चुरू का वह राम भक्त,जिसने ढाई इंच के राम चंदन पर बना दिएं.....