Khandar News, Sawai madhopur: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र में रविवार शाम खेत में सिंचाई करने के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. करंट लगने के बाद परिजन देर शाम को मृतक सांवलिया गुर्जर को सीएचसी खंडार लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक की मौत की पुष्टि की और शव को मोर्चरी में रखवा दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवक की करंट लगने से मौत की की सूचना के बाद सैकड़ों की तादात में ग्रामीण सीएचसी खंडार पहुंचे और बिजली निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं, हादसें के 15 घंटे बीत जाने के बाद भी निगम अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने पर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित है और खंडार सीएचसी में ही धरना देकर बैठ गए. 


दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन ने एसडीएम खंडार बंशीधर योगी, थानाधिकारी सुरेश चंद को भी मामले से अवगत करवाया है. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीण और परिजन गुस्से में हैं और मौका रिपोर्ट तैयार करने, 10 लाख रुपये मुआवजा राशि सहित एक परिजन को नौकरी देने की मांग के पूरा होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने की जिद पर अड़े हुए हैं. वहीं, सूचना पर भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह धाबाई और एडवोकेट कमलेश गुर्जर भी ग्रामीणों के साथ मौके पर मौजूद है. 


जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को 30 वर्षीय मृतक सांवलिया गुर्जर अपने खेतों पर सिंचाई कार्य कर रहा था तभी वह विद्युत पोल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. आसपास खेतों में मौजूद लोगों को हादसे का पता चलने पर उन्होंने युवक को खींचकर करंट से दूर किया और निजी वाहन की मदद से सीएचसी खंडार लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक की मौत की पुष्टि की. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी तरफ बिजली निगम अधिकारियों को सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों सहित परिजनों में रोष व्याप्त है और अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. 


युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम नहीं किया गया है. परिजन और ग्रामीणों द्वारा बिजली निगम अधिकारियों को मौके पर बुलवाने और 10 लाख रुपये मुआवजा दिलवाने सहित एक परिजन को नोकरी देने की मांग की जा रहीं है. दूसरी तरफ मृतक सांवलिया गुर्जर अपने पीछे 5 मासूमों को छोड़ गया, जिनमे दो बेटे और तीन बेटियां है. सभी बच्चे 12 वर्ष से कम उम्र के हैं. युवक की मौत के बाद बच्चों के लालन-पालन का जिम्मा मृतक की पत्नी के जिम्मे आ गया है और आर्थिक स्थिति कमजोर होने से पीड़ित परिवार पूरी तरह सदमे में है. फिलहाल ग्रामीण सीएचसी खंडार में धरने पर बैठे हैं और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. फिलहाल थानाधिकारी सुरेश चंद मौके पर पहुंचे हैं और गुर्जर नेताओं सहित परिजन और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं. 


Reporter- Arvind Singh