सवाई माधोपुर: राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा द्वारा विगत दिनों सवाई माधोपुर की विनोबा बस्ती में लड़कियों की खरीद फरोख्त एंव देह व्यापार को लेकर पुलिस एंव प्रशासन पर उठाए गए सवालों के बाद सवाई माधोपुर पुलिस एंव प्रशासन एक्शन में है. जिला मुख्यालय की विनोबा बस्ती सहित जिले के चौथ का बरवाड़ा की केशव बस्ती एंव आदलवाड़ा में चल रहे अवैधानिक कृत्यों की रोकथाम को लेकर पुलिस एंव प्रशासन द्वारा मिशन रोशनी सामाजिक उत्थान कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत आज जिला मुख्यालय की विनोबा बस्ती में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में मिशन रोशनी कार्यक्रम आयोजित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी एंव सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में बस्ती के लोग मौजूद रहे .कार्यक्रम के तहत एडीएम एंव एएसपी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने बस्ती के लोगों से देह व्यापार जैसे अनैतिक कामों को छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का आहवाहन किया .इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी बस्ती के लोगो को दी और उन्हें भरोसा दिलाया कि आप लोग अगर इन अनैतिक कार्यो को छोड़कर इज्जत की जिंदगी जीने के लिए तैयार है तो पुलिस एंव प्रशासन उन्हें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में उनका पुरा सहियोग करेंगे और बस्ती के लोगो को शिक्षा ,चिकित्सा , रोजगार ,आवास ,बिजकी , पानी सहित सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी.


इस दौरान अधिकारियों में बस्ती के लोगों की राय जानी एंव उनकी समस्याएं भी सुनी .बस्ती के लोगों ने कहा कि वे भी देह व्यापार जैसे दलदल से हर हाल में बाहर निकलना चाहते है .अगर प्रशासन एक कमद उनकी और बढ़ाएगा तो वे दो कदम प्रशासन की और बढ़ाएंगे .बशर्ते बस्ती के लोगों को रोजगार ,शिक्षा ,आवास ,सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले , ताकि वे अपने जीवन की एक नही शुरुवात कर सके.


इस पर पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारियों ने बस्ती के लोगो का पूरा सहियोग करने का आश्वासन दिया .मिशन रोशनी के तहत पुलिस एंव प्रशासन द्वारा शुरू की गई नई पहल विनोबा बस्ती के लोगो के लिए एक नई उम्मीद है,अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस एंव प्रशासन की नई पहल ,मिशन रोशनी, विनोबा बस्ती के लोगों का कितना सामाजिक उत्थान कर पाता है.


Reporter- Arvind Singh