Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार आज पुलिसकर्मियों पर उस वक्त भड़क गए, जब त्रिनेत्र गणेश मेले के दौरान रणथंभौर रोड स्थित विधायक के फार्म हाउस के सामने विधायक द्वारा श्रद्धालुओं के लिए संचालित निशुल्क भंडारे पर पुलिसकर्मियों से भरी पुलिस बस पहुंची और पुलिसकर्मी जबरन श्रद्धालुओं को हटाने लगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान भंडारे पर श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मुख्य मार्ग पर बार-बार जाम लग रहा था, जिसे लेकर पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करने की कोशिश की. 


यह भी पढ़ें- आज से इतने रुपये सस्ता हो गया कॉमर्शियल सिलेंडर, नए दाम जानकर आप भी हो जाएंगे खुश


श्रद्धालुओं के प्रति पुलिसकर्मियों के रवैये को देखकर मौके पर मौजूद विधायक दानिश अबरार भड़क गए और पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. विधायक ने पुलिसकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा अगर किसी भी श्रद्धालु के एक भी डंडा मारा गया तो अच्छा नहीं होगा. 


विधायक अबरार ने कहा कि पुलिस पहले विधायक दानिश अबरार के डंडा मारे. फिर किसी श्रद्धालु के विधायक ने सख्त लहजे में पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं तुम्हें सिर्फ पांच मिनट का वक्त दे रहा हूं. इस पांच मिनट में पुलिसकर्मी यहां से अपनी बस लेकर रवाना हो लें अन्यथा अच्छा नही होगा. 


विधायक ने कहा कि पुलिसकर्मी बेवजह ही माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. खुद पुलिस रास्ता जाम कर रही है और श्रद्धालुओं पर बे वजह ही डंडे बरसा रही है. विधायक की सख्त चेतावनी के बाद पुलिसकर्मी मौके से रवाना हो गए.


सवाई माधोपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....


यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट