Sawai- Madhopur: सवाई माधोपुर के जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव बामनवास दौरे पर रहे. प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव व विधायक इंदिरा मीणा सहित मौजूद नेताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. ''अंबेडकर जिंदाबाद'' व ''जय भीम''जय भीम''के नारों के बीच डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया. इसके बाद कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मंचासीन नेताओं का स्वागत सम्मान किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री भजन लाल जाटव ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. जाटव ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए गहलोत सरकार के विकास कार्यों को अभूतपूर्व बताया. बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने भी कार्यक्रम समारोह को संबोधित करते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन को प्रेरणा का पर्याय बताया साथ ही बामनवास क्षेत्र में हुए विकास कार्यों ऐतिहासिक करार दिया. खंडार विधायक अशोक बैरवा,जिला प्रमुख सुदामा मीणा व जिला अध्यक्ष शिवचरण बैरवा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर कटाक्ष किया.


इस दौरान बामनवास विधायक इंदिरा मीणा,खंडार विधायक अशोक बैरवा,जिला प्रमुख सुदामा मीणा व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवचरण बैरवा बामनवास के अमावरा में आयोजित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएचओ बृजेश मीणा के नेतृत्व में बामनवास थाना पुलिस व अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा.


यह भी पढ़ें- 13 साल के बच्चे ने किया कुछ ऐसा की तारीफ करते नहीं थक रहे लोग, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान


Reporter- Arvind Singh


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.