सवाई माधोपुर में पंचायत सहायकों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, आंदोलन करने की दी धमकी
सवाई माधोपुर में गुरूवार को नियमितीकरण की मांग को लेकर पंचायत सहायकों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष अर्धनग्न प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा .
Sawai Madohpur: सवाई माधोपुर में गुरूवार को नियमितीकरण की मांग को लेकर पंचायत सहायकों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष अर्धनग्न प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा . मांगों को लेकर पंचायत सहायकों का कहना है कि, नियमितीकरण की मांग को लेकर उनकी सरकार से कई दौर की वार्ता हो चुकी ,लेकिन उसके बावजूद सरकार के जरिए अभी तक उन्हें नियमित नहीं किया गया.
यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई
उन्हें बस सरकार के जरिए हर बार महज आश्वासन ही दिया जाता है. पंचायत सहायकों ने संविदा सेवा नियमों में अडॉप्ट कर नियमित करने, नगर पालिका से प्रभावित हुए ग्राम पंचायत सहायकों को सेवा नियमों में शामिल करते हुए जुलाई महीने में प्रक्रिया पूरी कर नियमित करने की मांग की है.
उनका कहना है कि, अगर सरकार के जरिए पंचायत सहायकों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो प्रदेश भर के पंचायत सहायको के जरिए अगस्त माह में जयपुर में बड़ा आंदोलन किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
Reporter: Arvind Singh
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.