Bamanwas: फरार एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बौंली थाना पुलिस एक्शन में है. एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में व सीओ तेजकुमार पाठक के सुपरविजन में बौंली एसएचओ कुसुमलता मीणा द्वारा लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.थाना पुलिस ने जानलेवा हमला प्रकरण में 9 माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एएसआई अंबालाल मीणा ने बताया कि 6 मार्च 2022 को ग्राम निमोद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था. जिसे लेकर बौंली थाना पर जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे. जिसके बाद आरोपी देवराज पुत्र रामसिंह गुर्जर निवासी निमोद को ग्राम निमोद से ही गिरफ्तार किया गया. इस दौरान थाना पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त की गई एक कुल्हाड़ी भी बरामद की.


गठित टीम में एसएचओ कुसुमलता मीणा,एएसआई अंबालाल, कॉन्स्टेबल हनुमान व कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह शामिल थे. पुलिस के मुताबिक प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं.


Reporter-Arvind Singh


खबरें और भी हैं...


सरदारशहर उपचुनाव में बुरी हार के बाद सतीश पूनिया ने कांग्रेस को दी ये बड़ी चेतावनी


फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!


Viral Video: राजस्थान की 'छोटी बाई सा' ने जीता लोगों का दिल, लोग बोले- बच्चे, तुमने मान बढ़ा दिया हमारा