हादसा या जानबूझ कर सगे भाइयों को उतार दिया गया मौत के घाट? कोर्ट में पेशी के जाते समय हुई घटना, जानिए पूरा मामला
Rajasthan Crime: हादसा या जानबूझ कर सगे भाइयों को उतार दिया गया मौत के घाट? कोर्ट में पेशी के जाते समय दो भाइयों को साथ घटना को अंजाम दिया गया. जानिए ये पूरा मामला क्या है?
Rajasthan Crime: सवाई माधोपुर जिले के बहरावण्डा कलां थानांतर्गत स्टेट हाईवे 123 से जुड़ने वाले रास्ते पर पैदल जा रहें दो सगे भाइयों को बोलेरो कार ने कुचल दिया. हादसे में एक व्यक्ति मोहन बैरवा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
वहीं दूसरे भाई गोविंद ने गंभीर हालत में खंडार इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते मे दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक दोनों व्यक्ति सगे भाई थे और सवाई माधोपुर कोर्ट में तारीख पेशी पर जाने के लिए पैदल ही अपने गांव पीला डांडा से मोरोज सड़क मार्ग से स्टेट हाईवे 123 से बस पकड़ने के लिए रवाना हुए थे.
इस दौरान पीछे से आ रहीं एक तेज रफ्तार बोलेरो ने दोनों भाइयों को टक्कर मार दी. हादसे की सूचना राहगीरों ने बहरावंडा कलां थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची बहरावण्डा कलां थाना पुलिस ने गंभीर घायल गोविंद को खंडार CHC भिजवाया. वहीं टक्कर मारने वाली बोलेरो कार को पुलिस ने लावारिस हालत में खड़ी हुई बरनावदा गांव के समीप स्टेट हाईवे 123 से बरामद कर लिया है.
मामले में पुलिस को अहम सुराग मिलने की भी जानकारी सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते दोनों भाइयों की हत्या करने की बात भी स्थानीय लोगों द्वारा कही जा रही है. फिलहाल दोनों भाइयों के शव खंडार CHC की मोर्चरी में रखे हुए है. जहां परिजनों के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
मृतक मोहन बैरवा और मृतक गोविंद बैरवा दोनों सगे भाई थे. दोनों भाई सवाई माधोपुर में कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे थे. दोनों घर में निजी वाहन नहीं होने के कारण अपने गांव बालेर से सवाई माधोपुर वाली बस के लिए स्टेट हाइवे मोरोज मोड़ तक पैदल जा रहे थे. पीछे से आयी बोलोरो गाड़ी चालक ने दोनों भाइयों पर गाड़ी चढ़ाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
यह घटना स्टेट पर पहुंचने से पहले मोरोज सड़क मार्ग हुई. एक भाई मोहन बैरवा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक दोनों भाइयों से कुछ लोगों की पुरानी रंजिश चल रही थी. जिसके कारण दूसरे पक्ष द्वारा दोनों भाइयों को मौत के घाट उतारने की बात स्थानीय लोगों द्वारा कही जा रही है.
पूर्व में मृतक और एक पक्ष के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. फिलहाल पुलिस द्वारा सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है. मामले में पुलिस जांच के बाद ही हत्या या हादसा होने का खुलासा होगा.