Rajasthan Job : 2.5 लाख लोगों को मिलेगा नौकरी का मौका, युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, पढ़ें
Rajasthan Job : सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान पर आज जिला स्तरीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान सरकार के मंत्री अशोक चांदना ने शिरकत की और विभिन्न कम्पनियों द्वारा नौकरी के लिए चयनित करीब 900 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए.
Rajasthan Job : सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान पर आज जिला स्तरीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान सरकार के मंत्री अशोक चांदना ने शिरकत की और विभिन्न कम्पनियों द्वारा नौकरी के लिए चयनित करीब 900 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान युवाओं को संबोधित करते हुवे मंत्री अशोक चांदना ने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं का बखान करते हुवे कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मेगा जॉब फेयर का आयोजन करवाया जा रहा है,
ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिला एंव तहसील स्तर पर सरकार द्वारा करीब 100 मेगा जॉब फेयर लगाए जाएंगे। जिनमे विभिन्न कम्पनियों द्वारा करीब ढाई लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने के लिए सरकार द्वारा मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री अशोक चांदना ने मीडिया से रूबरू होते हुवे कर्नाटक चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि कर्नाटक की जनता ने भाजपा को बता दिया है कि अब उनका मन्दिर मस्जिद का मुद्दा नही चलेगा। देश मे महंगाई, बेरोजगारी, धर्म एंव जातियों के नाम पर बढ़ रही अराजकता सबसे बड़ा मुद्दा है,
ये भी पढ़ें- Jaipur news: कोर्ट का नगर निगम को आदेश, एक सप्ताह में अदा करो दस लाख का मुआवजा, पढें
देश में अब मुद्दों पर राजनीति होगी, कर्नाटक की जनता भाजपा की 40 प्रतिशत की कमीशन खोरी से त्रस्त थी, साथ ही कर्नाटक की जनता ने भाजपा के मन्दिर मस्जिद के मुद्दे को ठुकरा दिया है और कांग्रेस भारी बहुमत दिया है, अब देश मे सिर्फ विकास के मुद्दे की बात होगी। इस दौरान मंत्री अशोक चांदना ने मीडिया द्वारा सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा को लेकर पूंछे गये सवाल पर कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नही है कि सचिन पायलट क्या कर रहे है, उन्होंने मीडिया से कहा कि आप सिर्फ मेगा जॉब फेयर से सम्बंधित सवाल ही पूंछे तो बेहतर रहेगा । कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, सभापति एंव जिला प्रमुख सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.