Sawai madhopur : अवैध हथियारों की धरपकड़ में कार्यवाही, हथियारों के साथ 13 लोग गिरफ्तार
सवाईमाधोपुर में बौंली थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है, पुलिस ने निवाई रोड पर कार्यवाही करते हुए धारदार हथियारों के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही 13 धारदार हथियार बरामद कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया
Sawai madhopur news :अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बौंली थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है,थाना पुलिस ने निवाई रोड पर कार्यवाही करते हुए धारदार हथियारों के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही 13 धारदार हथियार बरामद कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया. गिरफ्तार किए गये आरोपी बिहार,भरतपुर,जयपुर व नागौर के हैं. बौंली थाना एएसआई रामबाबू गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत रात हथडोली क्षेत्र में बाहरी लोगों द्वारा किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक से हथियारों के साथ घूमने की सूचना थी.
जिस पर एसएचओ हरवंत सिंह रंधावा के नेतृत्व में वह मय जाब्ता मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर पीछा करते रहे. मुख्य निवाई रोड पर थाना पुलिस ने दो संदिग्ध गाड़ियां देखी.जिनमे एक स्विफ्ट डिजायर व एक स्कॉर्पियो कार में कुल 13 लोग बैठे हुए थे. वाहनों की तलाशी लिए जाने के बाद ज्ञात हुआ की वाहनों में नंगी तलवारें,बुग्धे व छुर्रे रखे हुए थे. पुलिस ने इस दौरान सभी 13 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके वाहन जप्त कर हथियार बरामद किए. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है, कि हथडोली क्षेत्र में चले आ रहे जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष हमला करने की फिराक में था. ऐसे में बिहार,भरतपुर,जयपुर से कुछ युवकों को बुलवाकर बड़ी वारदात अंजाम देने योजना तैयार की जा रही थी.
यह भी पढ़ें- Jodhpur news: 2000 के नोट बंद करना कोई आर्थिक मुद्दा नहीं, यह केवल राजनीतिक मुद्दा है- प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग
पुलिस टीम ने जयपुर निवासी दीपक पुत्र राजू लाल,हथडोली निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र रामसिंह, नागौर निवासी जवान सिंह पुत्र इंद्र सिंह, बिहार निवासी गुलशेर पुत्र काले खान,इब्रत अली पुत्र मोहम्मद हनीफ, अब्दुल केश पुत्र मोहम्मद अलीशेर, मोहम्मद गुलजार पुत्र मोहम्मद आबिद,मोहम्मद जाकिर पुत्र मुस्तकीम मोहम्मद,अकरम पुत्र शफीक आलम,मोहम्मद अफरोज पुत्र मोहम्मद महुद्दीन व भरतपुर निवासी सुभाष पुत्र बच्चू सिंह,दिगंबर पुत्र सतीश कुमार एवं मोहित कुमार पुत्र भगवान सिंह को गिरफ्तार किया. बहराल पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.