Rajasthan News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में आयोजित विशाल आम सभा में शामिल होने जा रहे सवाई माधोपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं की स्कार्पियो कार को एक ट्रेक ने टक्कर मार दी .दुर्घटना में कार में सवार भाजपा के सभी सात कार्यकर्ता घायल हो गए .सात में से चार कार्यकर्ताओ को अधिक चोट आई है .वही चार गम्भीर घायल कार्यकर्ताओ में से एक को जयपुर व दूसरे को सामान्य चिकित्सालय से रणथंभौर सेविका अस्पताल रेफर किया गया है .शेष दो का सामान्य चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


शेष तीन कार्यकर्ताओ को मामूली चोट आई है .जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक जयपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा में शामिल होने के लिए आज सुबह सवाई माधोपुर से भाजपा जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया. शहर मंडल अध्यक्ष श्रीचरण महावर .शहर मंडल उपाध्यक्ष अविनाश चौधरी .भाजपा कार्यकर्ता गोवर्धन सोनी एंव जयप्रकाश सांवरिया सहित अन्य लोग स्कार्पियो कार से जयपुर जा रहे थे. 



इसी दौरान जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं की स्कार्पियो कार दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के कुस्तला टोल के पास पंहुँची .वैसे ही टोंक की तरफ से आ रहे एक तेजरफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. दुर्घटना में कार में सवार सात भजपा कार्यकर्ता घायल हो गए. जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से सवाई माधोपुर के सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया.घायल कार्यकर्ताओं में भाजपा जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया. शहर मंडल उपाध्यक्ष अविनाश चौधरी. जयप्रकाश सामरिया .सुरजीत सिंह. अविनाश शर्मा. गोवर्धन सोनी तथा श्रीचरण महावर शामिल है. सात में से चार लोग अधिक घायल है. वहीं तीन को हल्की चोट आई है .जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई . 



वहीं अधिक गंभीर घायल दीनदयाल मथुरिया को जयपुर रैफर किया गया है तथा अविनाश चौधरी को रणथंभौर सेविका अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. अन्य दो घायलों का सामान्य चिकित्सालय में उपचार जारी है. दुर्घटना में घायल हुवे दो लोगो की स्थिति गंभीर मानी जा रही है. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया .जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है .पुलिस एंव प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुवा है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. सड़क दुर्घटना में घायल हुवे सभी भाजपा कार्यकर्ता सवाई माधोपुर विधायक डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के बेहद नजदीकी कार्यकर्ता है.