गंगापुर: सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में कुशाल लेक के पास एक वृद्ध महिला के साथ बदमाशों ने चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया. महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और महिला से चैन स्नैचिंग की वारदात की जानकारी मिली. लोगों ने बताया कि बंसल हॉस्पिटल के पास नहर रोड निवासी एक वृद्ध महिला फूल तोड़ने के लिए कुशाल लेक पास गई हुई थी,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान फूल तोड़ते समय अज्ञात बदमाश में महिला के गले में पड़ी चैन को तोड़कर फरार हो गया. महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही बदमाश झाड़ियों में ओझल हो गया. महिला के चिल्लाने के बाद आसपास के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और महिला से जानकारी ली. जानकारी लेने के बाद उदयी मोड़ थाना पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


Reporter- Arvind Singh


ये भी पढ़ें- राजस्थान में क्या भारत जोड़ो यात्रा के जरिए सीएम गहलोत बजाएंगे चुनावी बिगुल, मिशन 2023 को लेकर 17 दिनों तक लगेगा जमघट