Sawai madhopur Lok Sabha Election : लोकसभा चुनावों को लेकर सवाई माधोपुर जिले में हल्की फुल्की घटनाओं के छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. जिले के 984 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ. महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों, नव मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांगों ने अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Rajasthan live News: बीजेपी नेता को गैंगस्टर रोहित गोदारा की धमकी, कहा-पुलिस भी नहीं कर पाएगी तेरी सुरक्षा..., मांगे 5 करोड़, पढ़ें बड़ी खबरें


सभी मतदान केन्द्रों पर पहली बार मतदान करने पहुंचे मतदाताओं का चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना में मतदान अधिकारियों ने स्वागत किया और मतदान के पश्चात प्रमाण पत्र जारी कर उत्साहवर्धन किया. नव मतदाताओं में भी लोकतंत्र में पहली बार भागीदारी का जूनून देखा गया.


लोकसभा चुनावों के अंतर्गत सवाई माधोपुर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में मॉक पोल के पश्चात प्रातः 7 बजे से सभी 984 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रारंभ हुआ. सुबह 9 बजे तक गंगापुर में 12.04, बामनवास में 10.95, सवाई माधोपुर में 12.20 और खण्डार में 11.48 कुल 11.68 प्रतिशत मतदान हुआ.


प्रातः 11 बजे तक गंगापुर में 24.01, बामनवास में 21.99, सवाई माधोपुर में 24.03 और खण्डार में 23.86 कुल 23.50 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे तक गंगापुर में 33.22, बामनवास में 31.86, सवाई माधोपुर में 33.26 और खण्डार में 35.59 कुल 33.49 प्रतिशत मतदान हुआ.


अपराह्न 3 बजे तक गंगापुर में 40.95, बामनवास में 39.17, सवाई माधोपुर में 41.39 और खण्डार में 44.81 कुल 41.58 प्रतिशत मतदान हुआ. सांय 5 बजे तक गंगापुर में 51.30, बामनवास में 49.09, सवाई माधोपुर में 51.64 और खण्डार में 54.04 कुल 51.53 प्रतिशत मतदान हुआ.


मतदान के दौरान पोलिंग बूथों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही.


यह भी पढ़ें: Top 10 Rajasthan News: कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज का कॉल रिकॉर्ड वायरल, पढ़ें बड़ी खबरें