सवाई माधोपुर: गाड़ी खड़ी करके ATM से पैसे निकालने गया था युवक, कार बन गई आग का गोला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार चालक रणथंभौर सर्किल के पास कार को खड़ी करके एटीएम में पैसे निकालने के लिए गया हुआ था. अचानक कार में आग लग गई और देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई. आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी.
Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथंभौर सर्किल के पास देर शाम खड़ी कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कार आग के गोले में तब्दील हो गई.
सूचना मिलने के बाद नगर परिषद से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, सूचना मिलने के साथ ही कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों को आग से दूर किया.
यह भी पढे़ं- आज केवल 2 घंटे 14 मिनट तक रहेगा भाई दूज का शुभ मुहूर्त, जानें बहनें कब करें टीका
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार चालक रणथंभौर सर्किल के पास कार को खड़ी करके एटीएम में पैसे निकालने के लिए गया हुआ था. अचानक कार में आग लग गई और देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई. आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची वहीं कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत रही कि कार में कोई भी सवार नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढे़ं- दिवाली पर हिंदू बॉयफ्रेंड की बाहों में दिखी आमिर खान की बेटी इरा, रोमांटिक फोटोज वायरल
Reporter- Arvind Singh