Sawai Madhopur news: ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह बढता नजर आ रहा है.नगरपालिका मुख्यालय पर आज उपखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट की भव्य शुरुआत हुई. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बौली में आज बौंली प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया गया. आईपीएल की तर्ज पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोजन समिति के विशाल शर्मा ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर बौंली प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया.टूर्नामेंट में हफ्ते भर पूर्व से ही खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया की गई. 10 स्पॉन्सर्स द्वारा 10 टीमें खरीदी गईं.हफ्तेभर तक चलने वाले टूर्नामेंट में 10 टीमों के खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे. उपखंड बौली के अलावा जिले भर के खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं.


उद्घाटन सत्र में बामनवास विधायक इंदिरा मीणा,स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मनरूप मीना व वरिष्ठ अध्यापक रउफ आलम सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने फीता काटकर व शॉट लगाकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि किशोर व युवाओं में अध्ययन के साथ ही खेल के प्रति उत्साह होना बेहद आवश्यक है. 


ये भी पढ़ें- Sikar : नेछवा पुलिस व डीएसटी टीम ने अवैध शराब की जब्त, एक कार व दो जनों को किया गिरफ्तार


वर्तमान में विभिन्न खेलों में कैरियर बनाने के लिए बेहतर अवसर हैं.ऐसे में किशोर वर्ग को अध्ययन के साथ-साथ खेल पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए.विधायक इंदिरा मीणा ने सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया साथ ही प्रतियोगिता को को खेल की भावना से खेलने की अपील की.आयोजन समिति की ओर से बामनवास विधायक इंदिरा मीणा का शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया.कार्यक्रम का संचालन कवि आशीष मित्तल ने किया.


टूर्नामेंट का पहला मैच पीके फाइटर व बागडोली ब्रदर्स के बीच खेला गया. समापन समारोह के दिन विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच व अन्त में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी आयोजन समिति द्वारा दिया जाएगा.टूर्नामेंट को लेकर स्थानीय खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.


ये भी पढ़ें- Pratapgarh news: पोषण घोटाला मामला, धरियावद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निलंबित, पढ़ें