Sawai Madhopur News: गाना गुनगनुनाना किसे पसंद नहीं होता है. मन अच्छा हो तो लोग अपनी पसंद का गाना खूब जोर-जोर से गाते हैं लेकिन क्या केवल बेसुरा गाना गाने से किसी की जान ले ली जाए, यह शायद ही आपने आज तक पढ़ा या देखा होगा लेकिन राजस्थान के सवाई माधोपुर की यह घटना आपको हैरान करके रख देगी. चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर हुई हत्या की वजह सबको हैरान करके रख दे रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में रेलवे स्टेशन पर गाना गा रहे एक शख्स की 18 सितंबर को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. फिर आरोपी फरार भी हो गया. वहीं, जीआरपी पुलिस ने कोटा से जमुना शंकर नाम के एक आरोपी को अरेस्ट किया. छानबीन में पता चला कि हत्या की वजह गाना गाने के पीछे का विवाद था. वारदात के समय आरोपी का ATM कार्ड गिर गया था, उसी से उसकी पहचान हुई और पुलिस ने अरेस्ट कर लिया.



आपस में नहीं थी कोई पहचान
हैरानी की बात तो यह है कि हत्यारोपी और मृतक एक-दूसरे को नहीं जानते थे. दोनों ही 18 सितंबर को चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे. आरोपी जमुना शंकर एक थड़ी के पास खड़ा था.  वह मोबाइल चला रहा था. इतने में उसके पास एक शख्स आया और जोर-जोर से गाना गाने लगा. इसके बाद जमुना शंकर वहां से हटकर दूसरी जगह खड़ा हो गया. पर गाना गा रहा शख्स वहां भी पहुंच गया तो दोनों में बहसबाजी चालू हो गई.



दोनों के बीच लड़ाई बढ़ती देख वहां मौजूद लोगों ने दोनों के बीच अलगाव करके वहां से भगा दिया. इसके बावजूद शख्स जमुना शंकर के नजदीक जाकर गाना गाने लगा. इसपर वह भड़क गया. इसके बाद जमुना शंकर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और जेब से चाकू निकालकर सात से आठ बार चाकू से वार कर दिए. 



इसके बाद शख्स जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. कुछ देर में उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. वारदान के समय उसका एटीएम कार्ड वहां गिर गया. उसी की सहायता से पुलिस ने उसे कोटा से गिरफ्तार कर लिया.



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!