खिरनी में मस्जिद की मीनार के गिरने से पक्का मकान धराशायी, एक व्यक्ति की हुई मौत
Rajasthan News: राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर उपखंड के खिरनी कस्बे में गुरुवार रात बारिश के चलते मस्जिद की करीब 70 फीट ऊंची निर्माणाधीन मीनार एक पक्के मकान पर गिर गई, जिसके चलते दो मंजिला पक्का मकान धाराशाही हो गया. मकान के मलबे में दबने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति दब गया.
Sawai Madhopur News: मलारना डूंगर उपखंड के खिरनी कस्बे में गुरुवार रात बारिश के चलते मस्जिद की करीब 70 फीट ऊंची निर्माणाधीन मीनार एक पक्के मकान पर गिर गई, जिसके चलते दो मंजिला पक्का मकान धाराशाही हो गया.
मकान के मलबे में दबने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति दब गया. घटना की सूचना के बाद कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सीमा घुणावत, नायब तहसीलदार रामभरोसी, थानाधिकारी अवतार सिंह और नगर पालिका प्रशासन मौके पर पहुंचा इस दौरान करीब 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद मृतक प्रहलाद कोली पुत्र औकारमल कोली के शव को बाहर निकला गया. फिलहाल पुलिस मृतक के पोस्टमार्टम की कवायद कर रही है परंतु परिजन आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं. प्रशासन के द्वारा उचित मुआवजे का परिजनों को फिलहाल आश्वासन दिया जा रहा है.
नायब तहसीलदार रामभरोसी ने बताया कि रात करीब 11 बजे के लगभग निर्माणाधीन मीनार के मकान पर गिरने की सूचना मिली. सूचना के बाद उपखंड अधिकारी सीमा घुणावत के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन और पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा, जहां करीब 5 घंटे के रेस्क्यू के दौरान जेसीबी की सहायता से मकान का मलबा हटाकर सुबह पांच बजे मृतक के शव को बाहर निकाला. पुलिस के द्वारा जब मृतक के शव को अस्पताल ले जाया जा रहा था तब परिजनों ने फिलहाल मृतक के शव को अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया.
परिजन आर्थिक सहायता और मृतक के दो भाई जयपुर से आएंगे, उसके बाद ही पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल मौके पर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सीमा घुणावत बौंली थाना अधिकारी अवतार सिंह नगर पालिका प्रशासन और बड़े संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं.
बता दें कि सवाई माधोपुर में शुरू हुआ मूसलाधार बारिश का दौर लगातार रह रह कर जारी है. जिला मुख्यालय सहित जिले भर में हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है और जिला मुख्यालय सहित जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. भारी बारिश के चलते रणथंभौर के सभी झरनों सहीत जिले के सभी नदी नाले उफान पर हैं. जिला मुख्यालय के बीचों बीच बहने वाला लटिया नाला रौद्र रूप में बह रहा है. निचले इलाके जलमग्न हो गए और कई घरों में पानी भर गया. लटिया नाला स्थित राजबाग पुलिया टूट गई और एक बस पानी में बह गई. जिला अस्पताल में पानी भर गया . कुछ ही घण्टो की बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया. बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा सभी स्कूलों में गुरुवार की छुट्टी घोषित की गई है.