Sawai-madhopur: दिवाली के मौके पर आशा मीणा ने क्षेत्रवासियों को दी शुभकामनाएं, युवाओं को रोजगार का वादा
Sawai-madhopur: सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी आशा मीणा ने दिवाली पर्व की क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के घर में सुख समृद्धि खुशहाली और लक्ष्मी माता प्रवेश की कामना की.
Sawai-madhopur: सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी आशा मीणा ने दिवाली पर्व की क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के घर में सुख समृद्धि खुशहाली और लक्ष्मी माता प्रवेश की कामना की. मीणा ने कहां कि सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता मुझे जिताकर विकास के नए आयाम स्थापित करेगी.
गांवों में किया जनसंपर्क
निर्दलीय प्रत्याशी आशा मीणा ने आज विधानसभा के बजरिया क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी, प्रेम मंदिर कॉलोनी, एमपी कॉलोनी, गौतम कॉलोनी व ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम मखोली, दुब्बी खुर्द, दोबड़ा कानसीर सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया. दोपहर में आशा मीना ने बजरिया मुख्य बाजार में व्यापारी बंधुओ व आमजन से दीपावली के शुभ अवसर पर राम-राम की. इस अवसर पर आशा मीणा के साथ शहरी क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ताओं, आमजन,सर्वसम्माज के प्रभुधजन व पंच पटेलो का काफिला साथ रहा.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान की लड़की का मुंबई में रेप, घर से जबरदस्ती उठा ले गया युवक
रोजगार के अवसर प्रदान कराने का वादा
जनसंपर्क के दौरान बजरिया क्षेत्र के व्यापारी बंधुओं ने मीना का भव्य स्वागत व अभिनंदन भी किया. ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने भी जगह-जगह स्वागत किया. आशा मीना ने कहा कि दिवाली खुशियों उमंग और उल्लास का त्योहार है. दिवाली का त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है. दिवाली का सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत अधिक महत्व होता है. मेरे विधानसभा चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में रावण रूपी गुंडाराज, भरष्टाचार को मिटाकर भयमुक्त वातावरण दूंगी और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करवाऊंगी.
जिससे स्थानीय बेरोजगार युवाओं को अन्यत्र रोजगार की तलाश में नही जाना पड़े. माताओं बहनों के लिये क्षेत्र में रोजगार के साधन उपलब्ध करवाकर आत्मनिर्भर बनाने का वादा करती हूं.मेरे क्षेत्र के किसान भाइयों के लिए विशेष तकनीक और फूड प्रोसेसिंग यूनिट लाकर पूरे भारत में सवाई माधोपुर के किसानों का नाम ऊंचा करवाऊंगी.
इसे भी पढ़ें: दिवाली के साथ मौसम ने बदला अपना मिजाज,जानें अपने जिलों का हाल