सवाई माधोपुर: सत्यनारायण हत्याकांड में पुलिस ने जस्टाना से पिता-पुत्र को किया अरेस्ट
गिरफ्तार आरोपी रामधन पुत्र भौरिया और चौथमल पुत्र रामधन निवासी बरियारा है. थाना अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि 10 जुलाई को मृतक सत्यनारायण गुर्जर की खातेदारी भूमि खसरा नंबर 1092 पर आरोपियों के द्वारा कब्जा कर जबरदस्ती मेड़बंदी लगाई जा रही थी.
Sawai Madhopur: मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के बरियारा गांव में जमीनी विवाद को लेकर 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर जस्टाना चौराहे से पिता पुत्र को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
गिरफ्तार आरोपी रामधन पुत्र भौरिया और चौथमल पुत्र रामधन निवासी बरियारा है. थाना अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि 10 जुलाई को मृतक सत्यनारायण गुर्जर की खातेदारी भूमि खसरा नंबर 1092 पर आरोपियों के द्वारा कब्जा कर जबरदस्ती मेड़बंदी लगाई जा रही थी.
यह भी पढ़ें- सावन का आखिरी सोमवार आज, बन रहे कई खास संयोग, भोलेनाथ पूरी करेंगे हर मनोकामना
घटना को लेकर मृतक सत्यनारायण गुर्जर ने आरोपियों को उलहाना दिया तो आरोपियों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से सत्यनारायण पर ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर घायल कर दिया था, जहां जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान सत्यनारायण गुर्जर की मौत हो गई थी. घटना के बाद मृतक के पुत्र जितेंद्र गुर्जर ने 11 लोगों को नामजद करते हुए पुलिस थाने में जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करने व उसके पिता की हत्या का मामला दर्ज कराया था.
गठित की गई थी पुलिस टीम
आरोपियों की तलाश को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन पर थाना अधिकारी राजकुमार मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने बीती रात दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर लालसोट कोटा हाइवे पर जस्टाना चौराहे से गिरफ्तार किया. थाना अधिकारी ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी घटना में लिप्त अन्य आरोपियों की फिलहाल तलाश जारी है.
Reporter- Arvind Singh Chauhan
सवाई माधोपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें
यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल
यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के