सवाई माधोपुर : प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशन का किया वर्चुअल शिलान्यास, 64 करोड़ की राशि स्वीकृत
सवाई माधोपुर : अमृत भारत स्टेशन स्कीम योजना के तहत आज सवाई माधोपुर व गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण एंव पुनर्विकास कार्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली शिलान्यास किया गया. भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी एंव बड़ी संख्या में स्थानीय आमजन मौजूद रहेंगे.
सवाई माधोपुर : अमृत भारत स्टेशन स्कीम योजना के तहत आज सवाई माधोपुर व गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण एंव पुनर्विकास कार्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली शिलान्यास किया गया .जिसे लेकर सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया सहित उतर पचिम रेलवे के कोटा मण्डल के रेलवे मण्डल प्रबन्धक व उच्च स्तरीय रेलवे अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी एंव बड़ी संख्या में स्थानीय आमजन मौजूद रहेंगे . सवाई माधोपुर व गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण व आधुनिकीकरण के लिए करीब 64 करोड रुपये की राशि स्वीकृत की गई है,
जिसमें से सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर 39 करोड रुपये एवं गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर करीब 25 करोड़ रुपये सौन्दर्यीकरण व आधुनिकीकरण पर खर्च किये जायेंगे. जिसके तहत दोनो रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को लिफ्ट, एस्केलेटर जैसी आधुनिक सुविधाएँ मिलेंगी. साथ ही रेलवे स्टेशन व उनके परिसर के सौंदर्यकरण जिसमे आधुनिक प्रतिक्षालय, शौचालय, पार्किग, सीसी टीवी कैमरा, प्लेट फॉर्म व उनके टिन शेड की लम्बाई - चौडाई बढाना, पार्क विकास आदि कार्य किया जायेगा . सांसद ने बताया कि भारतीय रेल राजस्थान में रेल बुनियादी ढांचे को बेहतर और उन्नत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. वर्तमान में राजस्थान में 63,537 करोड़ रूपये से अधिक राशि के 2,140 रेल सम्बंधित कार्य प्रगति पर हैं.
इस वर्ष के बजट में राजस्थान को 9,532 करोड़ रूपये का रिकर्ड आवंटन प्रदान किया गया है. राजस्थान के 83 रेलवे स्टेशनों को ‘‘अमृत भारत स्टेशन स्कीम’’ के तहत पुनर्विकास करने की योजना बनाई गई है . जिसके तहत आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘‘अमृत भारत स्टेशन स्कीम’’ के तहत भारतीय रेल के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का वर्चुअली शिलान्यास किया गया है. रेलवे स्टेशन पर आयोजित हुवे शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विगत दिनों हुई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कार देकर सम्मान से नवाजा गया.
यह भी पढ़े- गहलोत सरकार बिना गारंटी बांटेगी करोड़ों का बिजनेस लोन,अनुजा निगम हटाएगा गारंटर की शर्त