Satish Poonia on Bonli tour: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया(BJP state president Satish Poonia) आज बौंली दौरे पर रहे. पूनिया का बांसडा-बनेसिंह,बांस पुलिया,बांस-टोरड़ा,लाखनपुर घाटी, नगरपालिका तिराहा सहित विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया. पूनिया ने बांस-टोरडा स्थित देवनारायण मंदिर पर धोक लगाई. मंडल अध्यक्ष रामअवतार मीणा के नेतृत्व में पूनिया का भव्य स्वागत किया गया.मंदिर परिसर में आयोजित सभा को भी पूनिया ने संबोधित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद डॉ पूनिया मुख्य कार्यक्रम के तहत नगरपालिका मुख्यालय बौंली पहुंचे.जहां जिला कार्यसमिति की बैठक में शिरकत की. बैठक में डॉ सतीश पूनिया((BJP state president Satish Poonia) ),भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा,संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच,टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया,दौसा सांसद जसकौर मीणा अन्य सहित उनका का भव्य स्वागत किया. 


जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित,भाजपा नेता राजेंद्र मीणा,केदार लाल मीणा, राजेश गोयल सहित विभिन्न भाजपा नेताओं व भाजपा संगठनों ने डॉ पूनिया का भव्य स्वागत किया.इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष(BJP state president Satish Poonia)  को हल व गदा भेंट की गई.कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा,संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच व टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने संबोधित किया.


इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर पुनिया ने जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. पूनिया ने मंडल व बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती को लेकर फोकस किया. साथ ही पन्ना प्रमुखों के मनोनयन पर भी बल दिया.संबोधन में पूनिया ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित बजट की जमकर सराहना की.किसानों के लिए लगभग सवा लाख करोड़ का बजट रखे जाने का पूनिया ने स्वागत किया.अनुसूचित जाति व सैन्य बजट पर भी पुनिया ने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया.


पूनिया ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को ऐतिहासिक बताया.पूनिया ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया.वहीं राज्य सरकार पर भी कटाक्ष किए. पेपर लीक प्रकरण को लेकर उन्होंने राज्य सरकार को जमकर घेरा. संबोधन में पूनिया ने कहा कि राजस्थान में कर्ज माफी के नाम पर किसानों को ठगा गया है.वहीं अपराध के क्षेत्र में राजस्थान नंबर वन स्थान पर बना हुआ है. 


प्रदेश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार का हवाला देते हुए पूनिया(BJP state president Satish Poonia)  ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया.12 फरवरी को दौसा में प्रस्तावित पीएम मोदी के मुंबई- दिल्ली एक्सप्रेस वे उद्घाटन कार्यक्रम में अधिक अधिक संख्या में पहुंचने की अपील भी डॉक्टर सतीश पूनिया ने की.


जिला अध्यक्ष डॉ सुशील दीक्षित ने आभार व्यक्त किया.कार्यक्रम में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर,पूर्व विधायक जितेंद्र गोठवाल,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीणा,बामनवास प्रधान शशिकला मीणा,भाजपा नेता हरकेश जाहिरा,प्रेम प्रकाश शर्मा,ओमप्रकाश डंगोरिया,अंसार खलीफा,रेखा मीणा, डॉ भरत लाल मथुरिया सहित कई मंडल अध्यक्ष,युवा मोर्चा पदाधिकारी एवं भाजपा नेता मौजूद थे.कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश चंद जैन ने किया.