Bamanwas: बौंली में चोरों के हैंसले बुलंद, एसबीआई बैंक का उखाड़ा एटीम, गच्चा देकर पुलिस को हुए फरार
बौंली में अज्ञात चोर गिरोह के हौसले चरम पर है.नगरपालिका मुख्यालय बौंली पर पहली बार चोरों ने एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
Bamanwas: बौंली में अज्ञात चोर गिरोह के हौसले चरम पर है.नगरपालिका मुख्यालय बौंली पर पहली बार चोरों ने एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने निवाई रोड स्थित एसबीआई बैंक का एटीएम उखाड़ लिया और मौके से फरार हो गए.एटीएम में लगभग 8 लाख की नकदी मौजूद थी.सूचना के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें चोरों का पीछा करने में लगी हुई है.
स्थानीय शाखा प्रबंधक कैलाश चंद्र मीणा ने बताया कि सुबह लगभग 3 बजे उन्हें एटीएम स्विच सेंटर से फोन आया था कि शाखा बौली के एटीएम का कैमरा तोड़ दिया गया है.जिसके बाद उन्होंने मामले की तत्काल सूचना बौली थाना पुलिस को दी. स्थानीय एसएचओ कुसुम लता मीणा सूचना पाकर मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस के आने से पहले ही अज्ञात चोर गिरोह अपनी वारदात को अंजाम दे चुका था. घटना के बाद सीओ तेज पाठक, मित्रपुरा एसएचओ श्री किशन मीणा, भी मौके पर पहुंचे चोर गिरोह तक पहुंचने के लिए पुलिस की अलग-अलग की टीमें गठित की गई. इस दौरान क्षेत्र में नाकेबंदी करवाई गई.
सुबह 7:00 बजे शाखा खोले जाने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर माना जा रहा है कि 6 से अधिक लोग वारदात में शामिल थे.रात्रि के 2:00 लगभग चोरों ने शातिराना अंदाज में एटीएम के शटर का कुंदा तोड़ा. जिसके बाद चोरों ने सरिए व अन्य संसाधनों से एटीएम को उखाड़ा. एटीएम को तकरीबन 5 मिनट के समय में ओपन पिकअप गाड़ी में लोड किया गया. इस दौरान नकाबपोश चोरों ने एटीएम का कैमरा भी तोड़ दिया और एटीएम को पिकअप में लोड कर मौके से फरार हो गए.अज्ञात चोरों ने फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया. वारदात के दौरान चोरों ने स्पेशल सफेद कपड़े व दस्ताने पहने हुए थे.वहीं सभी के चेहरे नकाब से ढ़के हुए थे. मैनेजर कैलाश चंद के मुताबिक एटीएम में 7 लाख 81 हजार 8 सौ की नकदी मौजूद थी.बहरहाल पुलिस ने एटीएम स्विच सेंटर से भी सीसीटीवी फुटेज मंगवाए हैं.वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.पुलिस की अलग-अलग टीमों ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
क्षेत्र में पहली बार एटीएम उखाड़ने जैसी बड़ी वारदात होने के बाद स्थानीय दुकानदारों में भी डर का माहौल देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक एसबीआई बैंक व एटीएम पर नाइट गार्ड की व्यवस्था नहीं है.ऐसे में लॉकर में रखे हुए करोड़ों के आभूषण की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. मुख्य निवाई रोड पर 10 मिनट से भी अधिक समय में अंजाम दी गई वारदात पुलिस गश्त को भी सवालों के घेरे में डाल रही है.