वैशाख के महीने में बौंली की सड़कों पर सावन सा नजारा! 3.5 लाख लीटर पानी व्यर्थ बहा
नगरपालिका मुख्यालय बौंली के मुख्य बाजार आज में लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया. वैशाख के महीने में बौंली की सड़कों पर सावन सा नजारा देखने को मिला. दरअसल नगर पालिका मुख्यालय की मुख्य पेयजल टंकी का मैन वाॅल्व लीकेज हो गया था. इसके बाद जलदाय विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
Sawai Madhopur News : नगरपालिका मुख्यालय बौंली के मुख्य बाजार आज में लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया. वैशाख के महीने में बौंली की सड़कों पर सावन सा नजारा देखने को मिला. दरअसल नगर पालिका मुख्यालय की मुख्य पेयजल टंकी का मैन वाॅल्व लीकेज हो गया था. इसके बाद जलदाय विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर वाॅल्व को ठीक करने के प्रयास किए गए. लेकिन लीकेज के चलते मुख्य वाॅल्व ठीक नहीं हो सका. मसलन वॉशा आउट वाॅल्व से पानी की निकासी करनी पड़ी.
जलदाय विभाग के फिटर देवराज सिंह के मुताबिक लीकेज के चलते वाॅश आउट वाॅल्व से पानी की निकासी की गई. तकरीबन आधा घंटे तक पानी की निकासी की गई और तकरीबन 3.5 लाख लीटर पानी सड़कों पर व्यर्थ बह गया. मुख्य बाजार में लगातार पानी बहने के चलते राहगीरों,वाहन चालकों व दुकानदारों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं भीषण गर्मी के समय व वाॅश आउट वाॅल्व से बेशकीमती नीर की मुसलसल निकासी का लुत्फ उठाने दर्जनों बच्चे भी टंकी के पास पहुंच गए.
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पूरी टंकी खाली होने के बाद वाॅल्व बदलने का कार्य शुरू किया जाएगा. ऐसे में पूरी टंकी खाली होने के चलते कल पूरे कस्बा बौंली की जलापूर्ति बाधित रहेगी. गौरतलब है कि बीसलपुर पेयजल योजना के तहत नगरपालिका मुख्यालय पर जलापूर्ति होती है. वर्ष 2017 मे ही उक्त टंकी का निर्माण हुआ था.
CM अशोक गहलोत पर BJP पलटवार, 'कुर्सी बचाना है' राजस्थान कांग्रेस सरकार का मॉडल
राजस्थान की बेटी नंदिनी के सिर पर सजा फेमिना ‘मिस इंडिया’ का ताज, पूरा देश कर रहा नाज