Rajasthan Lok Sabha chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव की होने वाली मतगणना को लेकर सीकर में जिला प्रशासन ने तैयारी पूर्ण कर ली है. तो वहीं राजनीतिक दलों ने भी मतगणना स्थल पर एजेंटों को बैठाने सहित तैयारी कर ली है. भाजपा और इंडिया गठबंधन दोनों ही दलों के उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के लिए आश्वस्त है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा व गठबंधन उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं. कल परिणाम के बाद ही पता चलेगा कि किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा.


इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अमराराम ने बताया,'' जनता के आशीर्वाद से और कार्यकर्ताओं की मेहनत से कल जो लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगे इंडिया गठबंधन के पक्ष में आएंगे और हमारी जीत निश्चित है. यह एग्जिट पोल सही नहीं है. पिछले कई चुनाव में भी मैंने देखा है की एग्जिट पोल्स के विपरीत चुनाव के परिणाम आए हैं.''


वहीं सांसद सुमेधानंद सरस्वती में बताया,'' पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में जो विकास कार्य करवाए हैं उनके आधार पर हमारी जीत निश्चित है. जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है. एक दो को छोड़कर बाकी सभी एग्जिट पोल भाजपा के पक्ष में हैं. सीकर की सीट को भी भाजपा के पक्ष में ही बताया है और सीकर की सीट पर हम जीत रहे हैं.