श्रीमाधोपुर: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके के मऊ इंडस्ट्रीज एरिया में देर शाम को अचानक एक शव मिलने से हडकंम मच गया. शव मिलने की सूचना के बाद मौकै पर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत मौके पर दल बल के साथ पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लेकर शव को कब्जे में लिया. शव को पुलिस ने श्रीमाधोपुर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए. जिस पर शव की पहचान थाना इलाके के ही चौलाई फूटाला निवासी अशोक यादव पुत्र रूड़मल के रूप में पहचान हुई. फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. 


पुलिस प्राथमिक तौर पर युवक की मौत अत्यधिक शराब के सेवन या किसी जहरीले जानवर के काटने से होना मान रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस की सूचना के बाद मौके पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए हैं.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


ये भी पढ़ें- जयपुर-कोटा में बिल्डर,ज्वेलर पर आयकर टीम की बड़ी कार्रवाई, 36 ठिकानों पर छापा, बेनामी संपत्तियों के खुलेंगे राज