Sikar:  उदयपुर में हुए कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर के बाद रविवार को जिले में एक दिवसीय जिला स्तरीय नव संकल्प चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए. इस दौरान कार्यकर्ताओं पार्टी की दावेदारी को लेकर कहा कि, चाहे विधायक का बेटा ही क्यों ना हो, उसे टिकट की दावेदारी करने से पहले पार्टी और संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करना जरूरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - सिरफिरे आशिक ने पहले प्रेमिका को गोलीमार कर लुड़काया, फिर खुद को मारी गोली


इस अवसर पर मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला ने बताया कि, उदयपुर में हुए पार्टी नव संकल्प चिंतन शिविर में पारित हुए 10 प्रस्तावों के बाद सम्पूर्ण प्रदेश में 11 से 14 जून तक हर जिले में पार्टी की जिला कमेटी की जिला स्तरीय नव संकल्प चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में  सीकर में भी कांग्रेस कमेटी कार्यालय में इसका आयोजन किया गया.जिसमें जिले के विभिन्न कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव बताएं हैं. 


इसके बाद ब्लॉक स्तर पर ऐसे ही आयोजन करने के बाद सभी कार्यकर्ताओं के सुझाव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जरिए पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजेंगे. जिससे सुझाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी को मजबूत बनाने पर काम किया जाए. गिठाला ने कहा कि, चिंतन शिविर में एक व्यक्ति एक पद का प्रस्ताव पारित किया गया. लेकिन इससे पहले ही पार्टी के नेता और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पहल की. और मंत्री पद से इस्तीफा दिया था.


आज की एक दिवसीय जिला स्तरीय चिंतन शिविर में बोलते हुए, पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा कि, पार्टी के कमजोर होने का सबसे बड़ा कारण है कि, कई राज्यों में कांग्रेस की सरकार ही नही है. इसके साथ ही मौजूदा विधायकों के बेटे भी आगामी विधानसभा चुनाव की टिकट को लेकर दावेदारी करने लगे हैं. ऐसे में जरूरी है कि पहले वह संगठन में कुछ सालों तक काम करो संगठन को मजबूत बनाएं. इसके बाद टिकट के लिए दावेदारी करे.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें