Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से तीसरी बार गोविंद सिंह डोटासरा पर जताया भरोसा, आमने-सामने होंगे शेखावाटी के दो दिग्गज जाट नेता
Rajasthan Election 2023: लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में इस बार मुकाबला काफी रोचक होगा क्योंकि पीसीसी गोविंद सिंह डोटासरा के सामने भाजपा की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद सुभाष महरिया चुनावी मैदान में होंगे.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आज कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. राजस्थान की सबसे हॉट सीट में शामिल सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने फिर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर भरोसा जताते हुए अपना प्रत्याशी बनाया है.
कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी
डोटासरा तीन बार लक्ष्मणगढ़ से लगातार विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से डोटासरा को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है. लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में इस बार मुकाबला काफी रोचक होगा क्योंकि पीसीसी गोविंद सिंह डोटासरा के सामने भाजपा की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद सुभाष महरिया चुनावी मैदान में होंगे.
लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में इस बार मुकाबला काफी रोचक
ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी सुभाष महरिया गोविंद सिंह डोटासरा के सामने लक्ष्मणगढ़ से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.लेकिन इस बार सुभाष महरिया के वापस भाजपा में शामिल होने पर भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: कांग्रेस की पहली सूची जारी, अशोक गहलोत-सचिन पायलट के समर्थकों को टिकट, देखें पूरी लिस्ट
सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार गोविंद सिंह डोटासरा व भाजपा के सुभाष महरिया दोनों ही शेखावाटी के कद्दावर जाट नेता माने जाते हैं. जिसके कारण दोनों में होने वाला चुनावी मुकाबला भी देखने लायक होगा. खैर दोनों में चुनावी मुकाबले का निर्णय तो 3 दिसंबर को ही सामने आए पाएगा.
गोविंद सिंह डोटासरा का जीवन परिचय
गोविंद सिंह डोटासरा का जन्म 1 अक्टूबर 1964 को सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में हुआ था. गोविंद सिंह डोटासरा को राजनीति में 25 साल से अधिक का अनुभव है. गोविंद सिंह डोटासरा ने छात्र राजनीति से आगे बढ़ते हुए यूथ कांग्रेस में कदम रखा.
वर्ष 2005 में होने वाले पंचायत समिति के सदस्य के लिए कांग्रेस की ओर से टिकट मिला. इस चुनाव में डोटासरा की जीत हुई. उसके बाद तो वह लगातार आगे बढ़ते रहें. डोटासरा सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से लगातार 3 बार चुनाव जीत चुके है.
डोटासरा अशोक गहलोत के बेहद करीबी
डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से 2008, 2013 व 2018 में जीत हासिल की. 2018 में जीत हासिल करने के बाद डोटासरा राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री के पद पर भी रह चुके है और वर्तमान में गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ( PCC) के अध्यक्ष है. डोटासरा को अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है. यही कारण है कि राजस्थान में उनका राजनैतिक करियर लगातार बढ़ता जा रहा है.