Khatu Shyam Ji: राजस्थान में खाटू श्याम जी का मंदिर है, जिनकी महिमा काफी निराली है. बाबा को हारे का सहारा कहा जाता है. कहा जाता है कि बाबा का स्मरण करने से ही भक्तों का कल्याण हो जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जानिए कौन है खाटू श्याम 
जानकारी के अनुसार, भीम के पोते बर्बरीक को उनके बलिदान और कृष्ण जी के वरदान की वजह से कलियुग में श्याम बाबा की पूजा की जाती है. बाबा का शीश खाटू नगरी में मिला था इसी के चलते इनको खाटू श्याम कहा जाता है. बाबा को कई नामों से जाना जाता है जैसे खाटू श्याम, हारे का सहारा, बर्बरीक, शीश का दानी, लखदातार.