सीकर में `हाइफ़ा के नायक` मेजर दलपत सिंह के नाम से सर्किल बनाने की उठाई मांग
Sikar latest news: राजस्थान के सीकर जिले में रावणा राजपूत समाज की और से नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन देकर हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह के नाम से सीकर में सर्किल बनाकर प्रतिमा लगाने की मांग की.
Sikar news: राजस्थान के सीकर जिले में रावणा राजपूत समाज की और से नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन देकर हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह के नाम से सीकर में सर्किल बनाकर प्रतिमा लगाने की मांग की. इससे पूर्व समाज के लोगों ने रैली निकाली. बाद में सभी ने नगर परिषद आयुक्त शशिकांत एंव सभापति जीवण खां के नाम ज्ञापन सौंपा. सीकर के रावणा राजपूत सभा भवन से नगर परिषद तक निकली गई रैली के दौरान समाज के लोगों ने हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह अमर रहे के नारे भी लगाए.
रावणा राजपूत सभा समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह उग्रावत एंव नरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह ने देश में ही नहीं विदेश में जाकर भी इजरायल युद्ध में अपने अद्म्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए अपना जीवन कुर्बान कर दिया. वीर योद्धा मेजर दलपत सिंह किसी एक समाज के नहीं पूरे देश के आइकॉन है. जिनके नाम से दिल्ली में त्रिमूर्ति सर्किल पर उनकी प्रतिमा लगी हुई है वहीं बीते वर्षों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जब इजराइल गए तो उन्होंने इजराइल में लगी मेजर दर्पण सिंह प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. अगर सीकर शहर में भी हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी तो वह युवाओं और आमजन के लिए प्रेरणादायक साबित होगी. रावणा राजपूत समाज के लोगों ने नगर परिषद आयुक्त एंव सभापति के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपाकर शहर के दो नंबर डिस्पेंसरी के पास या रानीसती रोड स्थित बाइस्कोप के पास चौराहे पर जल्द से जल्द हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह सर्किल का निर्माण कर उनकी प्रतिमा लगाने की मांग उठाई.
यह भी पढ़े- जॉब के साथ इस छोरे ने की UPSC की तैयारी, बन गया IAS ऑफिसर
रावणा राजपूत समाज के युवा रहे मौजूद
इस दौरान रावणा राजपूत सभा समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह उग्रावत, युवा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी, अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के युवा अध्यक्ष उत्तम सिंह शक्तावत, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सिंह शेखावत, सत्यनारायण सिंह पंवार, पार्षद गोपाल सिंह, गुरदयाल सिंह नरुका, देवेंद्र सिंह खेजडोलिया, जगदेव सिंह पंवार, देवेंद्र सिंह निर्वाण, भवानी सिंह, किशन सिंह चौहान, रणजीत सिंह बडगूजर, कपिल सिंह परिहार, आनंद सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह शेखावत, सुरेंद्र सिंह चौहान, ईश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह कच्छावा, अजय सिंह, सुमर सिंह, लक्ष्मण सिंह निर्वाण, मालसिंह सोलंकी, योगेश सिंह, जोगेंद्र सिंह, अशोक सिंह तंवर, नटवर सिंह, धर्मेंद्र सिंह निर्वाण, विनोद सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह दईया, शिवकुमार, नरेंद्र सिंह चौहान, अनुराग चंदेल, रमन सिंह शाहिद बड़ी संख्या में रावणा राजपूत समाज के युवा मौजूद रहे.