Dhod  chunav Result 2023: 2018 के चुनाव में धोद विधानसभा सीट के चुनावी परिणाम की बात की जाए तो यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय रहा. कांग्रेस के पारसराम मोरडिया को 75,142 वोट मिले तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (M) के पेमा राम को 61,089 वोट मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी के गोरधन को 46,667 वोट मिले. कांग्रेस के पारसराम ने 14,053 (7.5%) मतों के अंतर से चुनाव जीत लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तब के चुनाव में धोद विधानसभा सीट पर कुल 2,44,581 वोटर्स थे जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,27,260 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 1,17,314 थी. इसमें कुल 1,88,464 (77.8%) वोटर्स ने वोट डाले. NOTA के पक्ष में 1,775 (0.7%) वोट डाले गए. शीर्ष पर रहने वाले 3 नेताओं के बाद NOTA को सबसे ज्यादा वोट मिले थे.


वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी से इस सीट से गोरधन वर्मा और कांग्रेस ने जगदीश प्रसाद दानोदिया को प्रत्याशी बनाया गया है. तो वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (M) से  पेमा राम कम्युनिस्ट ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है.


राजस्थान चुनाव से जुड़ी सभी खबरों के देखें यहां