नीमकाथाना में सहकारी समिति के अध्यक्ष के लिए चुनाव संपन्न, जानें परिणाम
निर्वाचित हुए सदस्यों को निर्वाचन प्रक्रिया के तहत निर्वाचन अधिकारियों द्वारा राजीव गांधी सेवा केंद्र पर शपथ ग्रहण करवाई और सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए.
Neemkathana: सीकर जिले नीमकाथाना इलाके के गांव गणेश्वर में ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव संपन्न हुए. मतदान के बाद अध्यक्ष पद के सदस्यों की मतगणना हुई, जिसमें घासीलाल अग्रवाल चार वोटों से निर्वाचित हुए. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर मोहनाराम गुर्जर निर्विरोध निर्वाचित हुए.
निर्वाचित हुए सदस्यों को निर्वाचन प्रक्रिया के तहत निर्वाचन अधिकारियों द्वारा राजीव गांधी सेवा केंद्र पर शपथ ग्रहण करवाई और सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए. ग्राम सेवा सहकारी समिति में निर्वाचित हुए सदस्यों को ग्रामीणों ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. वहीं निर्वाचित सदस्यों का गांव में विजयी जुलूस निकाला गया.
यह भी पढे़ं- बड़ी खबर: रेल गाड़ियों के समय में होगा परिवर्तन, 1 अक्टूबर से लागू होगी नई समय सारणी
निर्वाचन अधिकारी दीपा चौधरी ने बताया कि घासीलाल अग्रवाल और मुकेश सैनी के बीच में निर्वाचन हुआ, जिसमें घासीलाल अग्रवाल को 8 मत मिले. वही, मुकेश सैनी को 4 मत मिले, जिसपर घासीलाल अग्रवाल को निर्वाचित घोषित किया गया.
ये लोग रहे मौजूद
मौके पर राजेश सैनी, पूरण कटारिया, छाजू, ओमप्रकाश, पूरण गुर्जर, रोशन, अमित, प्रवीण, भागीरथ महिपाल सहित अनेक निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे.