सीकर: फतेहपुर में शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य पर फतेहपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत गाजे बाजे, जयघोष और आतिशबाजी के साथ मां भवानी की शोभा यात्रा निकाली गई. फतेहपुर के बावडी गेट, झुंझुंनू बस स्टेण्ड एवं सोहनलाल दूगड की बगीची तथा देवड़ा चौक सहित अन्य स्थानों पर आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का समारोह पूर्वक समापन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 मॉं जगदम्बे की सभी प्रतिमाओं की निकाली गई शोभा यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से होती हुई पंचायत समिति के पिछे स्थित जोहड पर पहुंची जहा वैदीक मंत्रौच्चारण के साथ एवं विधि विधान पूर्वक तथा जय माता दी के जयघोष के साथ मां भवानी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.


इस मौके पर  नगर पालिका प्रशासन की ओर से देवडा चौक दुर्गा पूजा समिति के सहयोग से आतिशबाजी के साथ रावण  के पुतले का दहन भी किया गया. इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक राजेश विद्यार्थी,तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर, कोतवाल कस्तुर वर्मा, पालिका ईओ नूर मोहम्मद,सहित अनुप बियाला,रामवतार जोशी, पवन खेडवाल,सहित अनेक गणमान्य जन, पुलिस जवान भी मौजूद रहें.


जानकारी के अनुसार आज मंगलवार दोपहर के बाद से दशमी तिथि शुरू होने के कारण आज ही रावण के पुतले का दहन किया गया पंचायत समिति के पीछे स्थित जोहड़ में पास बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया इस दौरान जोरदार आतिशबाजी भी की