फतेहपुर: सीकर के फतेहपुर सदर थाना इलाके के देवास गांव में बीती रात को चोरों ने दो घरों पर धावा बोल दिया. चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया और एक घर से लाखों का सामान चुरा कर फरार हो गए. परिवार के सदस्य रात को गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में गए हुए थे. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना कर जानकारी ली. पुलिस ने बताया की गांव के ही राजू दास  के आश्रम में रात्री को जागरण का आयोजन था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे. चोरों ने पहले भंवरलाल सैनी के मकान के ताले तोड़े. वहां पर कुछ कीमती सामान हाथ नहीं लगा. इसके बाद चोरों ने मनीष ढाका के घर को निशाना बनाया. चोरों ने मनीष के घर के दो कमरों के ताले तोड़कर करीब 30 तोला सोना व चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए. 


इसके अलावा चोर ने 20 हजार रुपए नकद भी चुरा लिए. जनकारी के अनुसार मनीष ढाका विदेश में रहता है.  घर पर उसकी पत्नी, बच्चे और मां रहती है. रात को 1 बजे परिवार के सदस्य घर पर आए तो समान बिखरा हुआ देख कर होश उड़ गए. इसके बाद परिवार के लोगो ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. सदर थाना पुलिस के अनुसार रात करीब 12 बजे से 1 बजे के बीच में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. एक ही रात में दो घरों में चोरी होने से ग्रामीणों में रोष है. पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है.


अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


अन्य खबरें ..CM अशोक गहलोत ने गुजरात सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'गुजरात मॉडल खोखला यहां मैनेजमेंट है'...