Fatehpur: सीकर के फतेहपुर क्षेत्र में तेज अंधड़ के साथ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. तेज अंधड़ के साथ गांव और शहरों में विद्युत सेवा भी ठप हो गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. तेज अंधड़ के साथ कई गांवों में ओले गिरने की भी सूचना प्राप्त हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फतेहपुर क्षेत्र में सोमवार रात आठ बजे बाद तेज अंधड़ आने से लोगों परेशानी का सामना करना पड़ा तो तेज अंधड़ के साथ शहर और गावों मे विद्युत व्यवस्था भी ठप हो गई. 


जानकारी के अनुसार, तेज अंधड़ के कारण शहर और अनेक गावों में विद्युत पोल और विद्युत तार सहित कई जगह पेड़ भी टूट कर गिरने के समाचार मिले है. तेज अंधड़ से घरो मे बर्तन सहित अन्य छोटा-मोटा सामान भी हवा के उड़ते हुए दूर तक जा गिरे. 


तेज अंधड के साथ उड़ी धूल से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, हल्की बारीश होने से लोगो को उमस गर्मी से भी राहत मिली. कस्बे एवं क्षेत्र मे तेज अंधड़ का दौर जारी है तो वहीं, विद्युत आपूर्ति भी ठप रही. इधर क्षेत्र कई गावों मे बारीश के साथ ओले गिरने भी गिरे. 


यह भी पढ़ेंः 2 लाख में मिली थी बहू, नया फोन लेकर, रात में ही छोड़कर भागी