राज्यपाल कलराज मिश्र का सीकर दौरा, वीरों और शहीदों की धरती को किया नमन
कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि आज मैं गौरवान्वित हूं की शेखावाटी की धरा सीकर में मुझे शेखावाटी विश्वविद्यालय में आने का मौका मिला.
Sikar: राज्यपाल कलराज मिश्र एक दिवसीय दौरे पर सीकर पहुंचे. यहां पर उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स एंव आडिटोरियम का शिलान्यास किया. इससे पहले राज्यपाल ने शेखावाटी विश्वविद्यालय में पौधारोपण किया. इस दौरान कार्यक्रम में उनके साथ पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति भागीरथ सिंह उपस्थित रहें.
ये भी पढ़ें- 'जातिगत भेदभाव राजस्थान के हित में नहीं ' दोषियों को सजा दिलाने का दिया भरोसा- सचिन पायलट
कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि आज मैं गौरवान्वित हूं की शेखावाटी की धरा सीकर में मुझे शेखावाटी विश्वविद्यालय में आने का मौका मिला. यह धरती वीरों और शहीदों की धरती है, इस धरती ने देश को अनेक सैनिक देश की रक्षा के लिए दिए हैं. यहां के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे रहते हैं, खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है, जिससे दिमाग भी स्वस्थ रहता है और पढ़ाई अच्छी तरह से होती है. राज्यपाल ने कहा कि शेखावाटी के उद्योगपतियों ने भी देश में एक अलग पहचान बनाई है, यहां मित्तल, टाटा, पोद्दार परिवार से उद्योगपति देश की अर्थव्यवस्था के कर्णधार बने हैं, इनका देश की वित्त एवं अर्थव्यवस्था में अमूल्य योगदान है.
ये भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत गुजरात दौरे पर, बोले- खोखला था गुजरात मॉडल, इसे माहौल बनाकर दिखाया गया अच्छा
यह भी पढ़ेंः Janmashtami 2022 Date: जानें कब है जन्माष्टमी 18 या 19 अगस्त? क्या है शुभ मुहूर्त
यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!
यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें