Holi 2024 : सीकर में धुलंडी की धूम, लोक कलाकार ने मोदी फेर आसी 400 पार... लोक गीतों से किया मनोरंजन
Holi 2024 : फतेहपुर एवं क्षेत्र में रंगों का पर्व होली धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को रंग गुलाल अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. लोक कलाकार रामनिवास सैनी सहित कलाकारों ने मोदी फेर आसी 400 पार, राम मन्दिर, धारा 370 सहित अन्य उपलब्धियों को गीत के माध्यम से सुनाया.
Holi 2024 : फतेहपुर एवं क्षेत्र में रंगों का पर्व होली धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को रंग गुलाल अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
फतेहपुर में कई स्थानों पर डीजे की धुन पर नाचते गाते युवा गुलाल उड़ाकर रंगों के त्यौहार होली में सरोबार नजर आ रहे है. एक दुसरे को रंग गुलाल लगाते हुए होली फागुनी बयार के लोक गीतों एवं धमालों पर नृत्य करते हुए फागुनी मस्ती के लुप्त उठाते हुए युवा नज़र आ रहे है.
धुलंडी के अवसर पर युवाओं सहित महिलाओं व बालिकाओं ने भी जमकर होली खेलते हुए एक दुसरे को गुलाल लगाया. कई मोहल्लों में बालिकाओं व महिलाएं भी गुलाल से जमकर होली खेलते हुए एक दुसरे को गुलाल लगा रहे .
फतेहपुर के बावडीगेट, मुख्यबाजार,रोडवेज बस स्टेण्ड सहित अनेक गली मोहल्लों पर युवाओं की टोलियां हाथों मे रंग लेकर घुम- घुम कर गुलाल लगा कर होली की शुभकानाएं देते हुए नजर आए.
फतेहपुर एवं क्षेत्र में रंगों का त्योहार होली धूमधाम वह उत्सव उमंग के साथ मनाया जा रहा है. फतेहपुर में कई स्थानों पर लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी फतेहपुर के स्वामी ऑयल मिल के समीप पूर्व पालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
जिसमें लोक कलाकारों द्वारा ढप की थाप पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में गीत गाया, लोक कलाकार रामनिवास सैनी सहित कलाकारों ने मोदी फेर आसी 400 पार, राम मन्दिर, धारा 370 सहित अन्य उपलब्धियों को गीत के माध्यम से सुनाया.