Fatehpur: सीकर के बेसवा गांव में रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटाते समय तहसीलदार फारूक अली खान पर किए हमले के विरोध में मंगलवार को एसडीएम और तहसील के राजस्व कर्मियों ने विरोध जतातें हुएं आधा दिन का अवकाश लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ हीं, एसडीएम दयानंद रूहेल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी और राजस्व कार्य के दौरान राजस्व कर्मियों की सुरक्षा के लिए प्रदेश स्तर पर कदम उठाने की मांग की. ज्ञापन में बताया गया कि पुलिस की मौजूदगी में राजस्व कर्मियों पर किए गए हमले से कार्मिकों में भय का वातावरण है. 


संपत सिंह, जयपाल, मनोज खेड़वाल, विधा देवी, पुरूषोतम सांखला, सुभाष, रामवतार स्वामी, रवि मीणा सहित अनेक गिरदावर, पटवारी सहित अन्य राजस्वकर्मी भी मौजूद रहे. 


इधर, तहसीलदार फारूक अली पर हुयें हमले के विरोध में अभिभाषक संघ की बैठक अध्यक्ष एड.सुरेंद्र कस्बा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमे तहसीलदार पर हुए हमले की निदां की. फतेहपुर और रामगढ़ एसडीएम कोर्ट में कार्य बहिष्कार किया. 


यह भी पढे़ंः Merta city : युवक ने किया सुसाइट, पुलिस का सुसाइट नोट दिखाने से इनकार


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें