Srimadhopur: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर बाइपास रोड़ पर जयपुर-झुंझनू स्टेटे हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से ऊंट-ऊंटनी की मौत हो गई. साथ हीं, बस के कांच क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में सभी यात्री सुरक्षित रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, अजमेर से श्रीमाधोपुर आ रही श्रीमाधोपुर रोडवेज की टक्कर से सड़क पर यकायक पहुंचे ऊंट-ऊंटनी को टक्कर लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. 


हादसे के बाद सड़क पर ऊंट-ऊंटनी के शव पड़े रहने से करीब 30 मिनट तक यातायात बाधित रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर ऊंट-ऊंटनी के शव को साइड में कराकर यातायात सुचारू करवाया. 


वहीं, बस में करीब 10 सवारियां थी, जो हादसे के बाद उतरकर चली गई. प्रत्यक्षदर्शियों और बस ड्राइवर महावीर ने बताया कि बाइपास रोड़ पर रोडवेज बस के सामने अचानक सड़क पर ऊंट-ऊंटनी के आ जाने से यह हादसा हुआ. अभी तक ऊंट-ऊंटनी के मालिक का पता नहीं लगा है. 


यह भी पढ़ेंः Udaipur Murder Case: तालिबानी हॉरर वीडियो देखने का था क्रेज, आईएसआईएस था आइडल


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें