Rajasthan Politics: वन स्टेट वन इलेक्शन को लागू होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती- झाबर सिंह खर्रा
Rajasthan Politics: राजस्थान के UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा रविवार को सीकर में भाजपा कार्य समिति की बैठक सम्मिलित हुए. जिसमें संगठन की कार्य प्रणाली और नीति पर चर्चा हुई. झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि वन स्टेट वन इलेक्शन को लागू करने से इसे दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती.
Rajasthan Politics: राजस्थान के UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने रविवार को वन स्टेट को लेकर बड़ा बयान दिया. झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि वन स्टेट वन इलेक्शन को लागू करने से इसे दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती है. साथ ही राज्य में होने वाले उपचुनाव और आगामी पंचायती राज चुनाव पर झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि हमारे पास खोने को कुछ नहीं है.
दरअसल रविवार को सीकर में भाजपा कार्य समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें संगठन की कार्य प्रणाली और नीति पर चर्चा हुई. इसके अलावा पंचायत राज चुनाव सहित संगठन को मजबूत करने पर कार्य समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर मंथन किया गया.
यह भी पढ़ें- मन की बात में PM मोदी ने रणथंभौर का किया जिक्र
बैठक के बाद मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पत्रकारों से बातचीत में UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने वन स्टेट वन इलेक्शन को लागू करने के सवाल पर कहा कि इसे दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती है. विधानसभा उपचुनाव और आगामी पंचायती राज चुनाव पर कहा कि हमारे पास खोने को कुछ नहीं है, परन्तु पाने के लिए सब कुछ है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ओरण भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग
पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है. निश्चित रूप से हम हर चुनाव जीतेंगे. राजस्थान की जिन 5 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें से 3 सीटें कांग्रेस के पास हैं, जबकि एक सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और एक सीट भारत आदिवासी पार्टी के पास है. वहीं भाजपा के पास एक भी सीट नहीं है. नागौर की खींवसर सीट, दौसा, झुंझुनूं, चौरासी, देवली और उनियारा इन 5 सीटों पर चुनाव होंगे.