Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में विश्व विख्यात खाटूधाम में कार्तिक शुक्ल दशमी, एकादशी और द्वादशी के अवसर पर बाबा श्याम का दो दिवसीय मेले का आयोजित हुआ. बाबा श्याम के दशमी, एकादशी और द्वादशी पर करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम की चौखट पर शीश नवाकर दुआएं मांगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कार्तिक महोत्सव मेले में देश के कोने कोने से लाखों श्याम भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन कर मन्नतें मांगी. तीन दिवसीय मेले में श्याम भक्तों का तांता लगा रहा और श्रद्धालु बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए बाबा की चौखट पर शीश नवाकर दर्शन किए. 



वहीं, एकादशी की रात्रि धर्मशालाओं, गेस्ट हाउस, होटल इत्यादि में भजन संध्याओं का आयोजन हुआ, जिसमें सम्पूर्ण रात्रि बाबा श्याम के भजनों की स्वर लहरियां बिखरी‌. इसके साथ ही द्वादशी को भक्तों ने खीर चूरमा का भोग लगाया और नवविवाहिताओ ने गठजोड़े की जात दी. 



देश-दुनिया से लाखों भक्त खाटू श्याम जी के दर्शन कर चुके हैं. मंगलवार शाम को विशेष प्रकार का 56 भोग बाबा का बाबा को भोग लगाया गया. बाबा के जन्मदिन पर मंदिर परिसर को ग्रीन और गोल्डन थीम पर सजाया गया और फूलों के 30 कारीगरों ने मंदिर को अलग-अलग डिजाइनों से सजाया. 


 
बाबा के जन्मदिन पर तोरण द्वार पर देर रात करीब दो घंटे तक आतिशबाजी भी की गई. वहीं, बाबा के दर्शनों के लिए देर रात से भक्त लाइनों में लगे रहे. बाबा को जन्मोत्सव की बधाई देने के लिए कई श्रद्धालु मावे का केक भी बनाकर लाए. 



श्याम बाबा के जन्मदिन पर खाटूश्याम मंदिर के मुख्य द्वार को श्रीनाथजी की थीम पर सजाया गया. मंदिर प्रशासन ने भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए. दर्शनों के लिए कुल 14 लाइन चालू की गई, जिसमें 10 लाइन तो 75 फीट ग्राउंड से सीधे मंदिर की तरफ लाती हैं, अन्य 4 लाइन मंदिर के मुख्य द्वार की तरफ से हैं.