Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में नववर्ष की प्रथम भोर पर अपने आराध्य बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्याम भक्त खाटूश्यामजी पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बाबा श्याम के नववर्ष पर करीब दस लाख श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा की चौखट पर शीश नवाकर सुख समृद्धि की कामना की. श्याम भक्त बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए ईश्वर से मन्नत मांगी. श्याम भक्त शीश के दानी की जय,हारे के सहारे की जय जैसे जयकारों के साथ आगे बढते नजर आए.


नववर्ष के अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर को आकर्षक सजाया गया और बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया. नववर्ष के अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी व जिला प्रशासन ने इस बार वीआईपी दर्शन व्यवस्था को पूर्णतः बंद रखा. नयी साल पर प्रशासन द्वारा तमाम इंतजाम किए गए लेकिन नववर्ष पर बढ़ी भीड़ के चलते प्रशासन की व्यवस्था बौनी नजर आई. 



कस्बे में जगह- जगह भीड़ का दबाव बढ़ने से अव्यवस्था का माहौल सा बना रहा. कस्बे के अस्पताल चौराहा पर प्रशासन ने टीनशैड लगाए तो भक्त चौराहे पर लगी डीपी के सहारे लांघ कर गुजरते नजर आए. इसके साथ ही शनि मंदिर के सामने करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. 


इसके बाद पुलिस को हल्का लाठीचार्ज कर व्यवस्था को नियंत्रित किया गया. बाबा श्याम के नववर्ष पर आयोजित मेले में रींगस रोड़ व मण्डा रोड पर दिनभर जाम लगा रहा है. भक्तो को जहां भी साधन खड़ा करने की जगह मिली. वहीं, लोगों ने वाहन खड़े करके पैदल दर्शन को पहुंचे.