Khatu Shyam ji: राजस्थान के खाटू श्याम (khatu shyam ji) की धूम देश से लेकर दुनिया में है. काफी समय से बाबा के लोगों को बाबा दर्शन नहीं हो रहे हैं क्योंकि मंदिर के कपाट बंद हैं. वहीं, अब लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है और जल्द ही बाबा के कपाट खुलने वाले हैं. अभी तक इसकी डेट का ऐलान नहीं हुआ हैं, लेकिन अगले फरवरी के महीने में कपाट खुलने की संभवान है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, मार्च के महीने में लगने वाला फागुन या लक्खी मेले की तैयारियां भी शुरू हो गई. इसी के चलते मंदिर के कपाट खुलने में देरी हो रही है. यह खाटू श्याम का मेला हर साल 
फाल्गुन के महीने में कई दिनों के लिए लगता है. इस दौरान खाटू में पैर रखने की जगह भी नहीं होती है, क्योंकि यहां करोड़ों की संख्या में लोग बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं. 


एक जगह पूजता शीश और दूसरी जगह धड़ 
खाटू वाला श्याम राजस्थान के सीकर में बसा हुआ है. यहां केवल बाबा से शीश की पूजा होती है और इसे कलयुग का देवता कहा जाता है. वहीं, बाबा के धड़ की पूजा सीकर के पास रींगस में होती हैं. बाबा श्याम की कहानी महाभारत से जुड़ी हुई है. 


क्यों बंद हैं बाबा श्याम के मंदिर के कपाट 
बाबा खाटू श्याम मंदिर को पहले की तुलना में बड़ा किया जा रहा है और उसे एक भव्य रूप दिया जा रहा है. इसी कारण यहां के कपाट बंद किए हुए हैं. वहीं, अब बाबा के मंदिर में ज़िकजैक में लगने वाली लाइन सीधे में बदल जाएगी, जिसमें 16 लाइने बनाई जा रही हैं. इससे भक्तों को परेशानी होगी. साथ ही, भक्तों के आने वाले रास्ते को भी 
चौड़ा करके 40 फिट किया जा रहा है. 


जानें इस साल कब लगेगा खाटू वाले श्याम का मेला 
इस साल बाबा खाटू श्याम (Khatu Shyam Ka Mela) का मेला 6 मार्च से लेकर 15 मार्च 2023 तक लगेगा. ये खाटू श्याम का मेला 10 दिनों तक लगता है, जिसमें करोड़ों लोग शामिल होते हैं. 


कब हुआ बाबा का जन्म 
बाबा खाटू श्याम का जन्म कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को हुआ था. इसे हम देवउठनी एकादशी कहते हैं. इस साल बाबा का बर्थडे 22 नवंबर को मनाया जाएगा. 
 
इस साल ऐसे होंगे खाटू श्याम बाबा के दर्शन 
इस बार श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग के अलवा उम्र को लेकर भी कुछ नियम बनाए गए हैं. बाबा के मंदिर के कपाट खुलने के बाद भक्तों को पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, तभी आप मंदिर में दर्शन कर सकेंगे. इसके साथ ही नई नियम के अनुसार, अब 10 साल से छोटे और 60 साल से बड़े उम्र के लोगों के लिए बुकिंग नहीं करनी होगी. बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए 20 सेकेंड का वक्त मिलेगा. इसके अलावा मंदिर में जानें से पहले देख लें कि आपकी बुकिंग कंफर्म हो गई है या नहीं. बिना बुकिंग कंफर्म के आपको मंदिर में एंट्री नहीं मिल सकेगी.